
Rajasthan rape case: बूंदी। भारत घूमने आई विदेशी महिला के साथ राजस्थान में रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि फेसबुक फ्रेंड ने पहले मंदिर में शादी का ड्रामा किया और फिर चार महीने तक विदेशी महिला के साथ रेप करता रहा। इस मामले में अमेरीका के फ्लोरिडा शहर की रहने वाली महिला ने अजमेर के एक वकील के खिलाफ बूंदी में एफआईआर दर्ज करवाई है। बूंदी पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्जकर अजमेर के सिविल लाइंस थाने भेजी है।
बूंदी थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की अजमेर के एक वकील मानव सिंह राठौड़ के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके आरोपी ने उसे भारत घूमने के बहाने राजस्थान बुला लिया। फिर अजमेर में उसने एक मंदिर में महिला के साथ शादी की और उसके साथ कई बाद दुष्कर्म किया। आरोपी के बारे में तब पता चला जब वह होटल से उसके घर पर गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा और उसके बच्चे भी है। लेकिन, उसने खुद को अविवाहित बताकर उसे शादी का झांसा दिया और कई बार रेप किया।
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि फ्लोरिडा की रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने अपने साथी के साथ यहां अजमेर के एक वकील मानव सिंह राठौड़ के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने शादी करने का झांसा देकर मानव सिंह पर उसके साथ अप्रैल में जयपुर और गत 3 से 21 जुलाई तक अजमेर में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। मानव सिंह पहले से शादीशुदा है। उसने पीड़िता से फेसबुक पर दोस्ती की थी। पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए अजमेर के सिविल लाइन्स थाने भेजी है।
Published on:
25 Jul 2024 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
