scriptचौथी तिमाही में बढ़ा Axis Bank का मुनाफा, पहुंचा 1505 करोड़ रुपए पर | axis bank profit increase in Q 4 with 1505 crore rupee | Patrika News
बाजार

चौथी तिमाही में बढ़ा Axis Bank का मुनाफा, पहुंचा 1505 करोड़ रुपए पर

एक्सिस बैंक ( Axis Bank ) ने गुरुवार को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए
बैंक का नेट प्रॉफिट (शुद्ध मुनाफा) चौथी तिमाही (2018-19) में 1,505 करोड़ रुपए रहा
कंपनी के शुद्ध लाभ में हुई बढ़ोतरी हुई है

Apr 26, 2019 / 03:08 pm

Shivani Sharma

axis bank

चौथी तिमाही में बढ़ा Axis Bank का मुनाफा, पहुंचा 1505 करोड़ रुपए पर

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ( Axis Bank ) ने गुरुवार को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। बैंक का नेट प्रॉफिट (शुद्ध मुनाफा) चौथी तिमाही (2018-19) में 1,505 करोड़ रुपए रहा है। बैंक के नेट प्रॉफिट में प्रमुख योगदान खराब ऋण के लिए प्रावधान में कमी आने और अधिक ब्याज आय का रहा है। गौरतलब है कि वित्ते वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को 2188 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।


BSE को दी जानकारी

एक्सिस बैंक ने बीएसई फाइलिंग में जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पाधदित संपत्ति (एनपीए) कुल लोन के विपरीत घटकर 5.26 फीसदी रही है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.77 फीसदी रही थी।


ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने RBI को लगाई फटकार, कहा- जारी करें लोन डिफ्लॉल्टर्स की लिस्ट


शुद्ध लाभ में हुई बढ़ोतरी

वहीं पूरे वित्त वर्ष (2018-19) के लिए एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 4,677 करोड़ रुपए रहा, जबकि 2017-18 में बैंक को कुल 276 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। इसके अलावा एक्सिस बैंक के बोर्ड ने निवेशकों को प्रति शेयर एक रुपए का लाभांश देने के प्रस्तााव को मंजूरी दे दी है। डूबे कर्ज के लिए प्रावधान में उल्लेखनीय कमी तथा ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App
( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Home / Business / Market News / चौथी तिमाही में बढ़ा Axis Bank का मुनाफा, पहुंचा 1505 करोड़ रुपए पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो