नई दिल्लीPublished: Sep 23, 2022 04:29:33 pm
Shaitan Prajapat
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फेसबुक, व्हॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे एप भी नए टेलीकम्यूनिकेशन बिल 2022 का हिस्सा होंगे. ओटीटी प्लेटफार्म भी रेगुलेटर के अधीन होगा
जैसे-जैसे टेक्निकल और नई-नई चीजों का आविष्कार हो रहा है, वैसे वैसे फ्रॉड और साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे है। बीते कुछ सालों में इनमें काफी वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार आने वाले बड़े बैंकिंग और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है। इसके बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नए टेलीकाम्यूनिकेशन बिल 2022 में कई तरह बैंकिंग फ्रॉड से बचाव के लिए प्रवाधान किए गए हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फेसबुक, व्हॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे एप भी नए टेलीकम्यूनिकेशन बिल 2022 का हिस्सा होंगे। ओटीटी प्लेटफार्म भी रेगुलेटर के अधीन होगा।