कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार ने एक जून 2021 को डोमेस्टिक एयर फेयर को 15 फीसदी बढ़ा दिया था। हालांकि प्री-कोविड लेवल के मुकाबले फ्लाइट कैपेसिटी को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया था।
नई दिल्ली। शुक्रवार से हवाई सफर महंगा हो गया है। सरकार ने डोमेस्टिक रूट के लिए मिनिमम और मैक्सिमम एयर फेयर लिमिट को बढ़ा दिया है। इसमें 9.83 फीसदी से 12.82 फीसदी के बीच बढ़ोतरी की गई है। कोरोना के कारण कई महीने तक हवाई यात्रा बंद थी। पहले लॉक डाउन के बाद 25 मई, 2020 को हवाई सेवा शुरू की गई थी। उसी समय सरकार ने लोअर और अपर लिमिट तय किया था।
लोअर लिमिट एयरलाइन के फायदे के लिए और अपर लिमिट पैसेंजर्स को ध्यान में रखते हुए तय किया गया था। 12 अगस्त को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के ऑर्डर के मुताबिक 13 अगस्त से नया एयर फेयर लागू होगा।
50 फीसदी की फ्लाइट कैपेसिटी
कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार ने एक जून 2021 को डोमेस्टिक एयर फेयर को 15 फीसदी बढ़ा दिया था। हालांकि प्री-कोविड लेवल के मुकाबले फ्लाइट कैपेसिटी को 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया था।
इस तरह कैप
40 मिनट से कम रूट के लिए लोअर फेयर 2600 से 2900 रुपए कर दिया गया। अपर कैप को 12.82 प्रतिशत से बढ़ाकर 8800 कर दिया गया है। 40 से 60 मिनट वाले रूट के लिए लोअर कैप 3300 से बढ़ाकर 3700 और अपर कैप क 12.24 फीसदी किया गया है।
यहां भी बढ़ाया किराया
90 से 120, 120 से 150, 150 से 180 और 180 से 210 मिनट वाली फ्लाइट के लिए नया लोअर कैप 5300, 6700, 8300 और 9800 रुपए कर दिया गया है। अपर कैप को 12.3 फीसदी, 12.42 फीसदी, 12.74 फीसदी और 12.39 फीसदी बढ़ाया गया है।