
elon mask
नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla)अब भारतीय बाजारों में दस्तक देने को तैयार है। इसको लेकर न सिर्फ Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) बेताब हैं, बल्कि भारतीयों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एलन मस्क भारत सरकार के साथ बातचीत कर जल्द भारत में लाॅन्च करने को तैयार है।
इस बीच एक भारतीय ने एलन मस्क को ट्विटर पर टैग कर कहा कि "प्लीज भारत में टेस्ला कारों को जल्द से जल्द लॉन्च करें" इस पर सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले मस्क ने भी करा है। एलन मस्क ने अपने रिप्लाई में कहा कि टेस्ला इंक (Tesla Inc) आयातित वाहनों के साथ सफल होने के साथ ही भारत में एक कारखाना स्थापित कर सकती है।
आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा
मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि हम ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी बड़े देश के मुकाबले आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, स्वच्छ ऊर्जा वाहनों को डीजल या पेट्रोल के समान माना जाता है। भारत के जलवायु लक्ष्यों के अनुरूप पूरी तरह से संगत नहीं लगता है।
आयात शुल्क घटाने की मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क का लक्ष्य इसी वर्ष से भारत में टेस्ला की बिक्री शुरू करना है। मंत्रालयों और देश के प्रमुख थिंक-टैंक नीति आयोग को लिखे एक पत्र को लिखे एक पत्र में कहा कि पूरी तरह से असेंबल इलेक्ट्रिक कारों के आयात पर टैक्स को 40% तक कम करना अधिक होगा। अमरीकी कंपनी टेस्ला ने भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट टैक्स को कम करने की गुजारिश की है। जानकारी के अनुसार टेस्ला इंक (Tesla Inc) ने भारतीय मंत्रालयों को पत्र लिखकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर इंपोर्ट टैक्स में कमी की मांग की है।
Published on:
24 Jul 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
