नई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 02:49:49 pm
Tanay Mishra
Twitter's Financial Condition: एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही ट्विटर की फाइनेंशियल कंडीशन में काफी गिरावट देखी गई है। पर हाल ही में एलन ने ट्विटर की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में एक बड़ी बात कही है।
इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है। दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से ट्विटर एक है। एलन ने ट्विटर के टेकओवर के लिए 44 बिलियन डॉलर्स की बड़ी रकम खर्च की थी। इसके बाद से अब तक एलन ट्विटर के बारे में कई बड़े फैसले ले चुके हैं, जिनमें कंपनी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, दोनों से ही जुड़े फैसले शामिल हैं। हालांकि फाइनेंशियल तौर पर देखा जाएं, तो एलन को ट्विटर खरीदने के बाद से ही कुछ फायदा नहीं हुआ। यहाँ तक की कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन भी चरमरा गई थी। अब हाल ही में एलन ने ट्विटर की फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में एक बड़ी बात कही है।