7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk ने बेचे Tesla के करीब 29 हज़ार करोड़ के शेयर

एलन मस्क ने हाल ही में टेस्ला के करीब 29 हज़ार करोड़ के शेयर बेच दिए हैं। एलन ने यह कदम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने के बाद किया।

2 min read
Google source verification
elon_musk_tesla.jpg

Elon Musk

एलन मस्क (Elon Musk) अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे। हाल ही में लूई वीटॉन (Louise Vuitton) के मालिक बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने उन्हें इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया। इसी दौरान एलन ने एक बड़ा फैसला ले लिया है और यह उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) से जुड़ा हुआ है। एलन ने हाल ही में टेस्ला के 3.58 बिलियन डॉलर्स (करीब 2,95,06,71,80,000 भारतीय रुपये) के शेयर बेच दिए हैं।


कब बेचे शेयर?

एलन ने अपनी कंपनी के शेयर इसी हफ्ते सोमवार, मंगलवार और बुद्धवार को बेचे हैं। इस बात की रिपोर्ट अमरीका (United States of America) के फाइनेंशियल रेगुलेटर ने दी है।

यह भी पढ़ें- Elon Musk ने बंद किया Twitter ऑफिस के किराए का पेमेंट, जानिए वजह

पिछले एक साल में बेचे कितने शेयर?

एलन ने बीते साल भर में टेस्ला के कई शेयर बेचे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एलन ने पिछले एक साल में टेस्ला के कुल 40 बिलियन डॉलर्स (करीब 32,99,70,00,00,000 भारतीय रुपये) के शेयर बेचे हैं।


क्या है वजह?

हालांकि एलन के हाल ही में टेस्ला के शेयर बेचने का कारण सामने नहीं आया है। में कंपनी की तरफ से अब तक किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है। हालांकि अभी भी एलन 13.4% स्टॉक के साथ कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर है।

Twitter को खरीदने के बाद भी बेचे थे शेयर

एलन ने 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था। इसके लिए उन्होंने कुछ दिन बाद ही टेस्ला के 3.95 बिलियन डॉलर्स (करीब 3,25,82,16,75,000 भारतीय रुपये) के शेयर बेच दिए थे।

यह भी पढ़ें- ईरान का बड़ा फैसला, हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के लिए 400 लोगों को करीब 10 साल की सजा