7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Enviro Infra Engineers Share Price: शानदार शुरुआत, NSE पर 48.6% प्रीमियम के साथ ₹220 पर लिस्ट हुआ शेयर

Enviro Infra Engineers Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड ने आज अपने IPO की शानदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में कदम रखा है। आइए जानते है पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ratan Gaurav

Nov 29, 2024

Enviro Infra Engineers Share Price

Enviro Infra Engineers Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Share Price) ने आज अपने आईपीओ की शानदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में कदम रखा है। निवेशकों के लिए यह दिन बेहद खास रहा क्योंकि एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 48.6% प्रीमियम के साथ ₹220 पर खुले है। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर भी शेयर ₹218 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 47.30% अधिक है।

ये भी पढ़े:-Railway PSU को बड़ा ऑर्डर मिलते ही शेयरों में उछाल, दो साल में 190% का शानदार रिटर्न

2024 की 15वीं सबसे बड़ी लिस्टिंग (Enviro Infra Engineers Share Price)

नवंबर महीने में यह मेनलाइन आईपीओ सबसे बड़ी डेब्यू साबित हुई। 2024 में अब तक की 15वीं सबसे बड़ी लिस्टिंग के रूप में इसे देखा जा रहा है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स की यह उपलब्धि कंपनी के प्रति निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम ने किया लिस्टिंग संकेत

ग्रे मार्केट में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर का प्रीमियम ₹57 था, जिससे लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹205 होने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, लिस्टिंग ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है।

IPO का प्राइस बैंड और संरचना

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers Share Price) के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-₹148 तय किया गया था। आईपीओ साइज ₹650.30 करोड़ का था, जिसमें ₹572.46 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए। इसके अतिरिक्त, 52.68 लाख इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के माध्यम से बेचा गया। एक लॉट में 101 शेयर शामिल थे, जिससे खुदरा निवेशकों को निवेश में आसानी हुई।

बाजार में एनवायरो की स्थिति

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Share Price) जल एवं पर्यावरण समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है। इसका ध्यान जल शोधन, अपशिष्ट प्रबंधन और सतत विकास पर है। इस क्षेत्र में बढ़ती मांग और कंपनी की मजबूत व्यापार रणनीति ने निवेशकों को आकर्षित किया है।

ये भी पढ़े:-FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों के अनुसार, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers Share Price) की यह लिस्टिंग मजबूत मांग और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स का परिणाम है। हालांकि, विशेषज्ञ यह भी सलाह देते हैं कि मौजूदा स्तरों पर निवेश करने से पहले उचित विश्लेषण करें।

Disclaimer: यह रिपोर्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।