scriptGold silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव | gold silver price today know the rate of 10 grams of gold | Patrika News
कारोबार

Gold silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

बुधवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 46,390 रुपए और 24 कैरेट 48,710 रुपए में मिल रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो एक एक किलो चांदी की कीमत 74,400 रुपए है।

नई दिल्लीJul 14, 2021 / 09:16 am

Shaitan Prajapat

gold silver price today

gold silver price today

नई दिल्ली। सोना और चांदी की कीमतों में जुलाई में उछाल देखने को मिल रहा है। सोने का भाव में कई बार बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान दो बार सोने का दाम कम भी हुआ। 9 जुलाई को 10 सोने में 170 रुपए और 12 जुलाई को 100 रुपए कम हुआ। बुधवार को सोने के भाव की बात करते तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 46,390 रुपए और 24 कैरेट 48,710 रुपए में मिल रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो एक ग्राम चांदी 74.40 रुपए में बिक रही है और एक किलो चांदी की कीमत 74,400 रुपए है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 46,390 रुपए है। 24 कैरेट सोने की बात करे तो 48,710 रुपए बिक रहा है। वहीं एक किलो चांदी 73,900 रुपए में मिल रही है।

 

10 ग्राम सोने की कीमत की भाव
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,390 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,710 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,980 और 24 कैरेट सोना 48,280 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,550 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,880 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,210 और 24 कैरेट 47,470 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।

यह भी पढ़ें

500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट

 

 

शहर22 कैरेट सोने का भाव24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली46,39048,710
बेंगलुरू45,93048,230
चेन्नई45,21047,470
कोलकाता46,55048,880
हैदराबाद45,21047,470
मुंबई45,98048,280
भोपाल45,98048,280
जयपुर45,94048,240
लखनऊ 46,390 48,710

उच्च स्तर से 9,000 रुपए सस्ता हुआ सोना
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 9,000 रुपए प्रति दस ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें

बिना जोखिम लिए पैसा कमाना चाहते हैं तो SBI में खुलवाएं सेविंग प्लस अकाउंट, ज्यादा मिलेगा ब्याज

 


हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

60,000 रुपए तक पहुंचेगा सोना
जानकारों का मानना है कि साल के अंत तक सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के अंत तक सोना 60,000 रुपए तक पहुंच सकता है।

Home / Business / Gold silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो