scriptOpen post office savings account for Rs 500, get high return and tax rebate of 7000 | 500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट | Patrika News

500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 06:18:19 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

 

डाकघर बचत खाते पर दी जाने वाली ब्याज दरों की सरकार द्वारा तिमाही समीक्षा की जाती है है। वैध केवाईसी दस्तावेजों वाला कोई भी व्यक्ति निकटतम डाकघर में 500 रुपए की शुरुआती जमा राशि के साथ एक बचत खाता खोल सकता है।

post office saving account
नई दिल्ली। अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को बचाते हुए कुछ अतिरिक्त लाभ अर्जित करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प डाकघर में बचत खाता खुलावाना और पैसा जमा करना हो सकता है। डाकघर में बचत खाता खुलवाने का आपको दोहरा लाभ मिल सकता है। पहला बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज और दूसरा जमाकर्ता को एक वित्तीय वर्ष में 3,500 रुपए तक के ब्याज पर कर छूट के आप पात्र होंगे वो अलग। संयुक्त खाते के मामले में यह छूट 7,000 रुपए तक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.