script910 रुपए की बढ़त के साथ 46 हजार की ओर बढ़ा सोना, चांदी 48 हजार पर पहुंची | Gold up by Rs 910, rose to 46 thousand, silver reached 48 thousand | Patrika News
बाजार

910 रुपए की बढ़त के साथ 46 हजार की ओर बढ़ा सोना, चांदी 48 हजार पर पहुंची

910 रुपए की बढ़त के साथ सोने के दाम 45600 के पार
चांदी की कीमत में 700 रुपए का इजाफा के साथ 48 हजार पर आई
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में देखने को मिला उछाल

Mar 07, 2020 / 09:15 am

Saurabh Sharma

Gold Rate Today

Gold falls below record level from futures market, falls by Rs 700

नई दिल्ली। विदेशों को महंगी धातु में हो रहे लगातार इजाफे की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 910 रुपए प्रति दस ग्राम उछलकर 46 हजार प्रति दस ग्राम की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं चांदी की कीमत में भी आज 700 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। जिसकी वजह से दाम 48 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से निवेशकों का ध्यान इक्विटी मार्केट से हटा है। अपना रुपया सुरक्षत रखने के लिए निवेशक सोने और चांदी जैसी कीमतों धातुओं में निवेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में भी सोना 1700 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः- Yes Bank Crisis : FM से लेकर RBIG तक और CEA ने क्या कहा…

कोरोना के डर से सोना उछला
लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.60 डॉलर की बढ़त लेकर आज 1676.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 6.60 डॉलर की तेजी लेकर 1673 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.13 डॉलर टूटकर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर रही। विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया भर के शेयर बाजार में हुई बिकवाली और डॉलर के रही मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी रही है। घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के टूटने का असर भी कीमती धातुओं पर दिखा है।

यह भी पढ़ेंः- Yes Bank में आती है आपकी Salary और कटता है Loan Installment, जानिए क्या करें…

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपया के टूटने के कारण स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 910 रुपए उछलकर 45,680 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। देश के इतिहास के पहली बार सोना 45 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा है। सोना बिटुर भी इतनी ही की बड़ी तेजी लेकर 45,510 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,500 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही। चांदी हाजिर 700 रुपए चमककर 48 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी जबकि चांदी वायदा 1196 रुपए की उछाल लेकर 47,059 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए बढ़कर क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई के भाव बिके।

यह भी पढ़ेंः- बाजार में निवेशकों के 5 सबसे बड़े दुश्मन, जानिए कौन

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 45,680 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 45,510 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 48,000 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 47,059 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,500 रुपए

Home / Business / Market News / 910 रुपए की बढ़त के साथ 46 हजार की ओर बढ़ा सोना, चांदी 48 हजार पर पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो