scriptGulrez Alam and Md Badshah Ansari are helping businessmen digitally | गुलरेज आलम और मोहम्मद बादशाह अंसारी व्यपारियों की कर रहे हैं डिजिटली मदद | Patrika News

गुलरेज आलम और मोहम्मद बादशाह अंसारी व्यपारियों की कर रहे हैं डिजिटली मदद

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2021 09:38:33 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारत में कोलकाता में रजिस्टर्ड आईटी कंपनी का नाम टीमोलॉजी सॉफ्टेक एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड जिसने ग्लोबली धूम मचा रखी हैं। क्योंकि इतने कम समय में इतना बेहतरीन प्रदर्शन हर किसी ब्राडिंग कंपनी के लिए आसान नहीं होता हैं।

Gulrez Alam and Md Badshah Ansari are helping businessmen digitally
Gulrez Alam and Md Badshah Ansari are helping businessmen digitally

नई दिल्‍ली। हर तरफ व्यापार में मंदी का दौर हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा छोटे और मंझले व्यापारी परेशान हैं जिनकी सैल्स एकदम से थम सी गई हैं। ऊपर से लोन की ईएमआई और दुकान, मकान के किराये की टेंशन। ऐसे में परेशान व्यापारी अपने काम धंधे को फिर से पटरी पर लानें की कोशिश में जुटे हैं। वो तलाश में हैं कि कैसे तेजी से सैल्स और मुनाफा बढ़ाएं। अगर आप भी हैं, इन सब परेशानियों के शिकार और तलाश रहे हैं समाधान तो....आपकी समस्या का समाधान हो सकती हैं। गौरतलब है कि "टीमोलॉजी" को देश की टॉप 10 पीआर एजेंसीज की सूची में शामिल किया जा चुका हैं। वही देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा "टीमोलॉजी" की टीम को पुरस्कृत भी किया जा चुका हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.