नई दिल्लीPublished: Jun 17, 2021 09:38:33 pm
Anil Kumar
भारत में कोलकाता में रजिस्टर्ड आईटी कंपनी का नाम टीमोलॉजी सॉफ्टेक एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड जिसने ग्लोबली धूम मचा रखी हैं। क्योंकि इतने कम समय में इतना बेहतरीन प्रदर्शन हर किसी ब्राडिंग कंपनी के लिए आसान नहीं होता हैं।
नई दिल्ली। हर तरफ व्यापार में मंदी का दौर हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा छोटे और मंझले व्यापारी परेशान हैं जिनकी सैल्स एकदम से थम सी गई हैं। ऊपर से लोन की ईएमआई और दुकान, मकान के किराये की टेंशन। ऐसे में परेशान व्यापारी अपने काम धंधे को फिर से पटरी पर लानें की कोशिश में जुटे हैं। वो तलाश में हैं कि कैसे तेजी से सैल्स और मुनाफा बढ़ाएं। अगर आप भी हैं, इन सब परेशानियों के शिकार और तलाश रहे हैं समाधान तो....आपकी समस्या का समाधान हो सकती हैं। गौरतलब है कि "टीमोलॉजी" को देश की टॉप 10 पीआर एजेंसीज की सूची में शामिल किया जा चुका हैं। वही देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा "टीमोलॉजी" की टीम को पुरस्कृत भी किया जा चुका हैं।