
lone
loan interest rates: PNB, ICICI और HDFC बैंक ने लोन लेने वाले ग्राहकों को झटका दिया है। HDFC ने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम रेट (RPLR) में 5% की बढ़ौतरी की है, जो लगातार एक महीने में तीसरी बार बढ़ौतरी की गई है, जिसे आज से लागू कर दिया गया है। इस बढ़ौतरी के बाद अब जो लोन 7% के ब्याज दर पर था, उस लोन का ब्याज बढ़कर 7.5% होगा। वहीं ICICI और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने MCLR में 15% की बढ़ौतरी की है। गौरतलब है कि अधिकांश कंज्यूमर लोन पर ब्याज दर MCLR के द्वारा ही तय होती है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अचानक से चौकाते हुए पिछले महीने रेपो रेट में 0.40% की बढ़ौतरी कर दिया था, जिसके बाद रेपो रेट 4% से बढ़कर 4.4% हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि उन्हें रेपो रेट के इस बढ़ौतरी के बारे में पता नहीं था। रेपो रेट में बढ़ौतरी के बाद से लगभग सभी बैंकों ने लोन के ब्याज दरों में बढ़ौतरी की है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 15% का MCLR बढ़ाया
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने MCLR में 15% के आधार पर बढ़ौतरी की है। पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के अनुसार बढ़ा हुआ MCLR दरें 1 जून से लागू कर दी गई है। जिसके बाद एक रात में MCLR 6.60% से बढ़कर 6.75% , एक महीने में 6.65% से बढ़कर 6.80%, तीन महीने के लिए 6.75% से बढ़कर 6.90%, 6 महीने के लिए 6.95% से बढ़कर 7.10%, 1 साल के लिए 7.25% से बढ़कर 7.40% और तीन साल के लिए 7.55% से बढ़कर 7.70% हो गया है।
ICICI बैंक ने भी बढ़ाया MCLR
ICICI बैंक के अनुसार 1 जून से MCLR बढ़ा दिया है, जिसके बाद एक रात से लेकर एक महीने तक MCLR 7.30%,तीन महीने के लिए 7.35%, 6 महीने के लिए 7.50% और एक साल के लिए 7.55% MCLR हो गया है।
MCLR का लोन पर क्या पड़ता है असर
MCLR के आधार पर बैंक ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन की ब्याद दर तय करते हैं। MCLR के बढ़ने पर लोन की ब्याज दर बढ़ती है, वहीं MCLR के घटने पर लोन की ब्याज दर घटती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने MCLR को 2016 में शुरू किया था।
Published on:
01 Jun 2022 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
