7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कंपनी के मोबाइल नहीं, शेयर खरीदते तो होते मालामाल

क्या आप जानते हैं जितनी लागत से आपने ये गैजेट खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी बजाय आप उतनी रकम एपल (APPLE) के शेयरों में निवेश करते तो आप मालामाल हो सकते थे?

less than 1 minute read
Google source verification
apple

इस कंपनी के मोबाइल नहीं, शेयर खरीदते तो होते मालामाल

नई दिल्ली. क्या आपको एपल के गैजेट आइफोन (IPHONE), आइपैड (IPAD) या मैकबुक (MACBOOK) , स्मार्ट वॉच (SMART WATCH) आदि खरीदने का शौक है तो एक बार रुककर जरा सोचिए। जिन्होंने यह समझदारी साल 2020 में दिखाई थी उन्होंने क्या हासिल किया है, जरा इसको भी समझ लीजिए।

यदि आपने समझदारी दिखाई होती तो...
यदि आप ने समझदारी दिखाई होती तो एपल के गैजेट की बजाय शेयर खरीदते तो आप कितने मालामाल होते? 14 जून 2019 में कंपनी के स्टॉक शेयर मूल्य 3537.16 रुपए (48.19 डॉलर) था जो बढ़कर 8912.27 रुपए (121.42 डॉलर) हो चुका है। इस तरह एप्पल पहली अमरीकन कंपनी है जो 2 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बन गई है। इसी तरह एपल के अन्य उत्पादों में निवेश का कितना फायदा मिलता?

दिन दूना-रात चौगुना बढ़ी वैल्यू
आंकड़े साफ कहते हैं कि अगर आपने आइपैड को लांच के साथ ही खरीदने के बजाय उसकी कीमत को तभी एपल में निवेश किया होता तो आपको 11 सालों में 9293 फीसदी का मुनाफा होता। ठीक ऐसे ही आइफोन में 14 सालों में 2585 फीसदी, मैकबुक में 4383 फीसदी, मैक मिनी में 16 सालों में 9118 फीसदी, आइपॉड में 20 सालों में 34035 फीसदी, आइमैक में 22 सालों में 31924 फीसदी और मैकिन्टोश में 37 सालों में 89823 फीसदी का मुनाफा मिलता।

अगर प्रोडक्ट कीमत निवेश की होती तो...
उत्पाद कीमत निवेश निवेश की वर्तमान वैल्यू
आइपैड 36 हजार 10 अप्रैल 2010 5.09 लाख
आइफोन 36 हजार 29 जून 2007 9.82 लाख
मैकबुक 80 हजार 16 मई 2006 36.12 लाख
मैक मिनी 36 हजार 22 जनवरी 2005 33.72 लाख
आइपॉड 29 हजार 23 अक्टूबर 2001 99.87 लाख
आइमैक 95 हजार 15 अगस्त 1998 3.05 करोड़
मैकिन्टोश 1.83 लाख 24 जनवरी 1984 16.45 करोड़

नोट : कीमत और निवेश की वैल्यू रुपए में।