scriptShare Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान | Investors lose more than Rs 70,000 crore due to fall in stock market | Patrika News
बाजार

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

सेंसेक्स 135.36 अंकों की गिरावट के साथ 39140.28 अंकों पर बंद हुआ
निफ्टी 34.35 अंकों की गिरावट के साथ 11752.80 अंकों पर बंद हुआ
बैंक एक्सचेंज 336.89 अंक और बैंक निफ्टी में 307.95 अंकों की गिरावट के साथ बंद

Apr 18, 2019 / 04:46 pm

Saurabh Sharma

share market

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान,Share Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान,Share Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान,Share Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान,Share Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। जिस बैंकिंग सेक्टर के दम पर आज शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा था, उसी बैंकिंग सेक्टर की वजह से शेयर बाजार 135 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में 34 अंकों की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं बीएसई स्मॉलकैप औी बीएसई मिडकैप दोनों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि आज सुबह जब मार्केट खुला था तो बैंक निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। जिसकी वजह से शेयर बाजार में 300 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार कितने अंकों पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- अब बच्चाें के लिए खिलौने बनाएंगे मुकेश अंबानी, लंदन की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में रिलायंस

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.36 अंकों की गिरावट के साथ 39140.28 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 34.35 अंकों की गिरावट के साथ 11752.80 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप दोनों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप 138.43 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 150.51 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- जेपी इन्फ्राटेक के होम बायर्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कंज्यूमर कोर्ट में कर सकेंगे अपील

बैंकिंग सेक्टर से गिरने से लाल निशान पर बाजार
बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त गिरावट की वजह से शेयर बाजार में जबरदस्त दिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 336.89 अंकों गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी में 307.95 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 223.49, मेटल 150.14 अंकों की गिरावट आई है। बढ़त वाले सेक्टर की बात करें तो तेल और गैस सेक्टर में 112.09 अंकों की बढ़त देखने को मिलरी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, पीएसयू, टेक, और ऑटो सेक्टर भी गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- सोना वर्ष के निचले स्तर पर पहुंचा, चांदी में 105 रुपए प्रति किलोग्राम की कमजोरी

यस बैंक के शेयर धड़ाम
बैंकिंग सेक्टर के गिरने की सबसे बड़ी वजह यस बैंक के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट को माना जा रहा है। यस बैंक के शेयरों में 4.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंडियाबुल के शेयर 4.44 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। हिंडाल्को के शेयर 3.70 फीसदी और वेद लिमिटिड के शेयर 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.15 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 2.88 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.30, बीपीसीएल के शेयर 1.52 फीसदी और विप्रो के शेयरों में 1.30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Q4 में RBL बैंक का बढा मुनाफा, पहुंचा 247 करोड़ के पार

निवेशकों को 70 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार की लिस्टिटेड कंपनियों को 70 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के आज बीएसई का मार्केट कैप 1,53,53,416.71 करोड़ रुपए पर बंद हुआ है। जबकि 16 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप 1,54,23,532.13 करोड़ रुपए में बंद हुआ था। दोनों दिनों के मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 70115.42 करोड़ रुपए बन रहा है। जोकि निवेशकों का नुकसान है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / Share Market: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो