scriptइनकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश, अब कैसे ऑफलाइन होगा पैन से आधार लिंक | ncome Tax Department website crashed, How to link PAN Permanent accoun | Patrika News
कारोबार

इनकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश, अब कैसे ऑफलाइन होगा पैन से आधार लिंक

31 मार्च से पहले बैक से संबंधित काम को कराने लिए आज का दिन आखिरी था ऐसे में लोगों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते इनकम टैक्स की साइट पर एक्सेस करने से साइट क्रैश कर गई। अब ऑनलाइन नही हो पा रहे काम….

Mar 31, 2021 / 07:49 pm

Pratibha Tripathi

aadharandpan card

aadharandpan card

नई दिल्ली। आज का दिन खाता धारकों के लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर आया था। क्योंकि जिस समय लोग अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करा रहे थे तभी इनकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश होकर अधर पर लटक गई, जिसके चलते पेंडिग पड़े काम भी लटककर रह गए। काफी दिनों से लोगों को बार बार यही चेतावनी दी जा रही थी कि वे बैंक से जुड़े काम 31 मार्च से पहले तक करवा लें। लेकिन जब लोग आज के आखिरी दिन आधार और पैन कार्ड को लिंक करा रहे थे उस दौरान ज्यादा संख्या में लगातार हो रहे काम के चलते इनकम टैक्स की वेबसाइट पर ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया कि साइट ही क्रेश हो गई। जिसकी वजह से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें
-

अप्रैल के महिने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने अकाउंट से जुड़े हर काम, वरना होगी मुश्किल

https://twitter.com/hashtag/PANcard?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

साइट बार-बार होती रही क्रैश

इनकम टैक्स की साइट पर आज काफी लोग एक साथ एक्सेस कर रहे थे जिसके चलते साइट पर कई तरह की समस्याएं आने लगीं। पहले साइट करीब साढ़े 12 बजे अचानक बंद हो गई। इसके बाद टेक्निशियन की मदद से उसे सुधार तो लिया गया, लेकिन यह परेशानी शाम छह बजे तक ऐसी ही बनी रही। जिसकी वजह से काफी कम लोग ही अपना काम करा सके। अब इस परेशानी को देखते हुए लोग ट्विटर पर शिकायत करते हुए पैन-आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
-

PM KISAN: किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाली है खाते में आठवीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

https://twitter.com/hashtag/PANcard?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऑफलाइन ऐसे कराएं पैन से आधार लिंक

इस तरह की परेशानी के दौरान आप घबराए नही इसके लिए दूसरा तरीका भी है आप घर बैठे अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको

“अपने मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर ‘UIDAIPAN लिखने के बाद स्पेस देकर 12 अंकों की आधार संख्या लिखना है उसके बाद एक स्पेस देकर 10 अंकों और अक्षरों वाला पैन नंबर डालकर मैसेज करना है।

इस तरह से इसे ‘UIDPAN-स्पेस-12 अंक का आधार नंबर-स्पेस-10 अंक का पैन नंबर’ लिखना है”।

ऐसा करने से आपकी समस्या का हल तुंरत हो जाएगा।

Home / Business / इनकम टैक्स की वेबसाइट क्रैश, अब कैसे ऑफलाइन होगा पैन से आधार लिंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो