29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAN-Aadhaar Link करने की मुफ्त सेवा हुई बंद, जानिए अब कितनी चुकाना होगी फीस

अगर आपने अपने PAN-Aadhaar को अब तक लिंक नहीं करवाया है तो जल्द करवा लीजिए, क्योंकि आपके पास इस सेवा को मुफ्त लेने का अब एक ही दिन शेष बचा है। 31 मार्च के बाद आप अपने पेन-आधार को लिंक तो करा सकेंगे, लेकिन इसके लिए आपको मुफ्त सेवा नहीं मिलेगी, बल्कि इसके लिए आपको एक तय फीस चुकानी होगी।

2 min read
Google source verification
PAN Aadhaar Link No Free Service from April 1 Now You Have To Pay Fees

PAN Aadhaar Link No Free Service from April 1 Now You Have To Pay Fees

PAN-Aadhaar का महत्व आप जानते ही होंगे। कई कामों में अब इन दस्तावेजों के बिना का नहीं चलता। लेकिन अब तक आपने अपने PAN-Adhaar को लिंक नहीं करवाया तो जलद से जल्द करवा लें। इस सुविधा का मुफ्त लाभ लेना चाहते हैं आपके पास बहुत कम समय बचा है, क्योंकि 31 मार्च के बाद सरकार इस सुविधा को मुफ्त में नहीं देगी। यानी आप अपना पेन-आधार मुफ्त में लिंक नहीं कर पाएंगे। वैसे तो इसको लिंक करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च रखी गई थी, जिसे अब सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। तिथि जरूर बढ़ा दी गई है, लेकिन मुफ्त सेवा को खत्म करने का फैसला लिया गया है। 1 अप्रैल से आपको PAN-Aadhaar लिंक करने के लिए एक नियत फीस चुकाना होगी।


जिन लोगों ने अब तक अपने PAN Card को Aadhaar से लिंक नहीं कराया है., उनके लिए एक अच्‍छी और एक बुरी खबर आई है। अच्‍छी खबर ये है कि सरकार ने पैन-आधार लिंक कराने के लिए अब समय-सीमा बढ़ा दी है लेकिन साथ ही एक कंडीशन भी लगा दी है, जो आपकी जेब पर भारी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें - BANK HOLIDAYS : जानिए अप्रैल 2022 में कितने दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी


PAN-Aadhaar लिंक करने के लिए 1 साल का और वक्त

PAN-Aadhaar लिंक नहीं कराया है तो अब आपको ये काम करने के लिए पूरे एक साल का समय मिल गया है। सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है।

आयकर विभाग (Income Tax Department) के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने PAN-Aadhaar लिंक कराने की अंतिम तारीख को बढ़ाने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी सरकार 3 बार पैन-आधार लिंक करने की डेड लाइन बढ़ा चुकी है।


अब चुकाना होगी फीस

CBDT ने Aadhaar को PAN Card से लिंक करने की मुफ्त सेवा को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही आधार-पैन लिंक कराने के काम के लिए 500 रुपए का शुल्‍क लगा दिया गया है। यानी इस काम को आपने 31 मार्च 2022 तक नहीं करवाया तो इसके बाद आपको इसके लिए अपनी जेब ढीली करना होगी।

इस नई कंडीशन के मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 के बीच अपना PAN-Aadhaar Link कराने के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। लेकिन अगर इस वक्त तक भी आप इनको लिंक नहीं करवाते हैं तो इसके बाद आपको इसी काम के लिए 1,000 रुपए का शुल्क देना होगा।


बता दें कि 31 मार्च 2022 तक आधार-पैन लिंक न होने के बाद भी पैन कार्ड अगले एक साल बिना किसी समस्‍या के काम करता रहेगा।

यह भी पढ़ें - पैन और आधार कार्ड लिंकिंग की डेडलाइन आज, घर बैठे फटाफट ऐसे करें लिंक