scriptऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट की वजह से सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट, निफ्टी 42 अंक फिसला | Sensex plunges 185, Nifty slips 42 pts due to decline in auto sector | Patrika News
बाजार

ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट की वजह से सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट, निफ्टी 42 अंक फिसला

सेंसेक्स 185.39 अंकों की गिरावट के साथ 36,796.38 अंकों पर
निफ्टी 50 41.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,904.60 अंकों पर

Sep 09, 2019 / 09:46 am

Saurabh Sharma

Sensex

Sensex down 40750 points, Nifty below 12030 due to global weakness

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 185.39 अंकों की गिरावट के साथ 36,796.38 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 41.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,904.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है। यह गिरावट ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट की वजह से देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख गिरावट वाले शेयर ऑटो सेक्टर के ही हैं। बीएसई स्मॉलकैप 12.20 और बीएसई मिडकैप 9.66 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- चार दिन के बाद थमा पेट्रोल में कटौती का सिलसिला, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में 194.61 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बैंक एक्सचेंज 212.56 और बैंक निफ्टी 200.70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 62.03, आईटी 86.46, मेटल 75.12 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल गुड्स 51.04, एफएमसीजी 16.86 और हेल्थकेयर 63.16 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- अपने 55 वें जन्मदिन पर अलीबाबा के चेयरमैन पद से इस्तीफा देंगे जैक मा

ऑटो शेयरों में बड़ी गिरावट
पहले बात गिरावट वाले शेयरों में गिरावट की करें तो ऑटो शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.31, मारुति 2.05, आयशर मोटर्स 1.87, हीरो मोटर्स 1.31 और बजाज ऑटो शेयरों में 1.28 अंकों में गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 1.01, सनफार्मा 0.60, भारती एयरटेल 0.33, गेल 0.27 और टीसीएस के शेयरों में 0.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

Home / Business / Market News / ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट की वजह से सेंसेक्स 185 अंकों की गिरावट, निफ्टी 42 अंक फिसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो