scriptSBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, बैंक ने FD पर घटाई ब्याज दरें | State Bank of India Reduced interest rates on FD | Patrika News
फाइनेंस

SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, बैंक ने FD पर घटाई ब्याज दरें

SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, अब कम मिलेगा रिटर्न
7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर – 4.50 फीसदी, पहले यह दर 5 फीसदी थी।

Jan 15, 2020 / 02:42 pm

manish ranjan

SBI

SBI Reduced FD Interest Rates

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) ने फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) यानी एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं। स्टेट ऑफ इंडिया ने कुछ अवधियों की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में 0.15% की कटौती कर दी है। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर नई दरें 10 जनवरी से ही लागू हैं।
इन एफडी पर कम मिलेगा रिटर्न

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 से 10 साल की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, एक साल से ज्यादा की अवधि वाली एफडी पर अब 6.1 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.25 फीसदी था। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला ब्याज दर भी 6.75 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी हो गई है।
इतना कम हो जाएगा रिटर्न

7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर – 4.50 फीसदी, पहले यह दर 5 फीसदी थी।

46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर – 5.50 फीसदी, पहले यह 6 फीसदी थी।
180 दिने से 210 दिन और 211 दिन और 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर – 5.80 फीसदी, पहले यह 6.3 फीसदी थी।

एक साल से 10 साल के एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसदी से घटाकर 6.10 फीसदी कर दिया है। एसबीआई बैंक ने इस एफडी पर ब्याज दरें घटाई है।
एक साल से 2 साल से कम, 2 साल और 3 साल से कम, 3 साल और 5 साल से कम, 5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.10 फीसदी है। पहले यह 6.75 फीसदी थी।

Home / Business / Finance / SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, बैंक ने FD पर घटाई ब्याज दरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो