scriptसाल 2017-18 में 72 फीसदी बढ़ा वित्तीय फ्रॉड, धोखेबाजों ने लूटे करोड़ों | this year financial fraud in india increases 72 percent | Patrika News
फाइनेंस

साल 2017-18 में 72 फीसदी बढ़ा वित्तीय फ्रॉड, धोखेबाजों ने लूटे करोड़ों

देश जितनी तेजी से डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ आगे बढ़ रहा है। उतनी ही तेजी से देश में फ्रॉड में भी बढ़ते जा रहे हैं।

Jan 05, 2019 / 09:39 am

manish ranjan

hackers

साल 2017-18 में 72 फीसदी बढ़ा वित्तीय फ्रॉड, धोखेबाजों ने लूटे करोड़ों

नई दिल्ली। देश जितनी तेजी से डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ आगे बढ़ रहा है। उतनी ही तेजी से देश में फ्रॉड में भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में आई रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय फ्रॉड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।वित्त वर्ष 2017-18 में वित्तीय फ्रॉड में 72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इतना ही नहीं साल 2017-18 में हैकर्स और जालसाजों ने बैंंक से 41,167 करोड़ रुपए लूट लिए।


लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार सालों से बैंक धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़े हैं। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार इन बढ़ते फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक बातचीत कर रहे हैं। सरकार और आरबीआई मिलकर 1 लाख रुपए से कम के फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए योजना बनाने में लगी हुई है। सरकार इसके लिए फाइनेंशियल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी बना रही है।

41,167 करोड़ की हुई धोखाधड़ी

प्रसाद का यह भी कहना है कि सरकार डेटा की चोरी के मुद्दे पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। भारत का डेटा चोरी नहीं होने दिया जाएगा और किसी भी तरह के फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में आई रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार साल 2017-18 में बड़े पैमाने पर वित्तीय फ्रॉड हुए। साल 2016-17 में 23,933 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। जो कि साल 2017-18 में बढ़कर 41,167 करोड़ रुपए हो गई।

Home / Business / Finance / साल 2017-18 में 72 फीसदी बढ़ा वित्तीय फ्रॉड, धोखेबाजों ने लूटे करोड़ों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो