scriptट्विटर ने सऊदी ‘सरकार-समर्थित’ 6 हजार खाते बंद किए | Twitter closes Saudi 'government-backed' 6000 accounts | Patrika News
उद्योग जगत

ट्विटर ने सऊदी ‘सरकार-समर्थित’ 6 हजार खाते बंद किए

ट्विटर ने इन अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से निलंबित किया
ट्विटर ने 88 हजार अकाउंट्स का डेटा का खुलासा नहीं किया

Dec 22, 2019 / 10:58 am

Saurabh Sharma

Twitter

नई दिल्ली। ट्विटर ( Twitter ) ने सऊदी ‘सरकार-समर्थित’ छह हजार (5,929) अकाउंट्स को बंद कर दिया है। प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन अकाउंट्स का इस्तेमाल सऊदी अरब ( Saudi Arab ) सरकार समर्थित सूचना संचालन के लिए किया जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः- नए साल में बैंक और बीमा कर्मचारी देने वाले हैं झटका, 8 जनवरी को करेंगे हड़ताल

बंद किए गए सभी अकाउंट्स उन 88 हजार अकाउंट्स के मूल में थे, जिन्होंने वाइड रैंज ऑफ टॉपिक्स में स्पैंमी हरकतों का प्रतिनिधित्व किया था। ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने हमेशा के लिए इन अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज, लहसुन के साथ खाने के तेल में लगा महंगाई का तड़का, राहत के आसार नहीं

ट्विटर ने बयान जारी कर कहा, “संभावित रूप से समझौता किए गए अकाउंट्स की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। हमने इन 88 हजार अकाउंट्स का डेटा का खुलासा नहीं किया है।” सऊदी अरब की सरकार ने अभी तक ट्विटर की ओर से उठाए गए इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Home / Business / Industry / ट्विटर ने सऊदी ‘सरकार-समर्थित’ 6 हजार खाते बंद किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो