जयपुरPublished: Jun 01, 2023 11:44:06 am
Tanay Mishra
Twitter's Value Goes Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदे हुए अब एलन मस्क को 7 महीने पूरे हो चुके हैं। एलन ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था। पर क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि आज की तारीख में ट्विटर की वैल्यू कितनी है? सच जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सवसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। साथ ही ट्विटर काफी प्रभावी भी है। इतना ही नहीं, बिज़नेस के नज़रिए से भी ट्विटर को हमेशा से ही बेहतरीन माना गया है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्व किए थे। एलन की इस डील को कई लोग काफी महंगी बता रहे थे। हालांकि एलन ने हमेशा खुद पर भरोसा जताया और इस बात पर यकीन किया कि बिज़नेस के लिहाज से उन्हें ट्विटर से ज़बरदस्त फायदा होगा। पर एलन का खुद पर और ट्विटर के बिज़नेस पर किया यह भरोसा सच साबित नहीं हुआ।