scriptTwitter now allows picture in picture video, variable playback speed | Twitter पर ट्वीट्स देखते हुए भी अब देखे जा सकेंगे वीडियो, लॉन्च हुआ नया फीचर | Patrika News

Twitter पर ट्वीट्स देखते हुए भी अब देखे जा सकेंगे वीडियो, लॉन्च हुआ नया फीचर

locationजयपुरPublished: May 31, 2023 11:34:20 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Twitter's New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब एक नया फीचर आ गया है। इस फीचर से ट्विटर पर ट्वीट्स देखते हुए भी वीडियो देखे जा सकेंगे और वीडियो एक्सपीरियंस भी बेहतर बनेगा।

using_twitter.jpg
Twitter's new feature

दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स में ट्विटर (Twitter) एक है। दुनियाभर में ट्विटर को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स बड़ी तादाद में हैं। ट्विटर सिर्फ पॉपुलर ही नहीं, प्रभावी भी है। इसके इसी प्रभाव को देखते हुए पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स की बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी थी। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने साफ कर दिया था कि वह ट्विटर में कई नए फीचर शामिल करेंगे। अब ट्विटर पर एक नया फीचर आ गया है, जिसके बारे में पिछले कुछ समय से चर्चा थी और एलन ने भी जल्द ही इसके लॉन्च के बारे में जानकारी दी थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.