18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Instagram फोटोज़ को कैसे करें अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड? जानिए बेहद आसान तरीका

Instagram Trick क्या इंस्टाग्राम पर देखी जा सकने वाली फोटोज़ अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड भी की जा सकती हैं? जी हाँ और वो भी एक बेहद ही आसान तरीके से। पर कैसे? आइए जानते हैं।

Instagram
Instagram

इंस्टाग्राम (Instagram) एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म। फोटो शेयरिंग के लिए इंस्टाग्राम सबसे ज़्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में इंस्टाग्राम के करोड़ों यूज़र्स हैं। हर उम्र के लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटोज़ पोस्ट करने के साथ-साथ दूसरे यूज़र्स को फाॅलो कर सकते हैं, उनकी फोटोज़ देख सकते हैं, उन फोटोज़ पर लाइक और कमेन्ट भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो और स्टोरीज़ भी शेयर किए जा सकते हैं और साथ ही लाइव ब्रॉडकास्ट भी संभव है। पर इंस्टाग्राम पर दूसरे यूज़र्स की फोटोज़ को बिना स्क्रीनशॉट लिए अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड भी किया जा सकता है।

कैसे करें इंस्टाग्राम पर दूसरे यूज़र्स की फोटोज़ डाउनलोड?

इंस्टाग्राम पर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह दूसरे यूज़र्स की फोटोज़ डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं होता। अक्सर ही हमें दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर कुछ ऐसी फोटोज़ दिखती हैं, जिन्हें डाउनलोड करने की इच्छा तो होती है, लेकिन ऐसा करने का ऑप्शन नहीं होता। लेकिन एक ऐसा ऑनलाइन टूल हैं, जिसके ज़रिए आसानी से ऐसा किया जा सकता है। DownloadGram नाम के ऑनलाइन टूल की मदद से दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट्स की फोटोज़ डाउनलोड की जा सकती हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम से वीडियोज़ डाउनलोड करने के लिए भी इस टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ इंस्टाग्राम पोस्ट के लिंक को DownloadGram पर सर्च तब पर पेस्ट करना होता है और फिर Download Now पर क्लिक करके इंस्टाग्राम से फोटोज़ और वीडियोज़ डाउनलोड किए जा सकते हैं।

स्मार्टफोन के साथ ही कंप्यूटर पर भी किया जा सकता है इस्तेमाल

DownloadGram नाम के ऑनलाइन टूल को स्मार्टफोन के साथ ही कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर स्टोरेज स्पेस और डेटा आसानी से करें सेव, जानिए कैसे