scriptअमरीकी ब्याज दरें, ट्रेड वॉर और ईरान-सऊदी में तनाव भारतीय शेयर बाजार में दिखा दबाव, सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट | US interest rates, trade war, Iran-Saudi tensions pressure on market | Patrika News
बाजार

अमरीकी ब्याज दरें, ट्रेड वॉर और ईरान-सऊदी में तनाव भारतीय शेयर बाजार में दिखा दबाव, सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट

अमरीकी ब्याज दरों में गिरावट से वैश्विक शेयर बाजार में दिखा मिलाजुला असर
निफ्टी 50 55.50 अंकों की गिरावट के बाद 10,778.40 अंकों पर पहुंचा

Sep 19, 2019 / 09:58 am

Saurabh Sharma

Share market closed with biggest weekly decline of decade

Share market closed with biggest weekly decline of decade

नई दिल्ली। अमरीका की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती वैश्विक बाजार को अच्छी नहीं लग रही है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में साफ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर अमरीका चीन ट्रेड वॉर और ईरान-सऊदी में तनाव भी बाजार को दबाव में डाले हुए हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट की ओर जा रहा है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स -234.75 अंकों की गिरावट के साथ 36,329.13 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 57.35अंकों की गिरावट के साथ 10,783.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 21.57 और बीएसई मिड-कैप 33.09 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- राजधानी दिल्ली में 66 रुपए के पार पहुंचा डीजल, पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
रुपए में लगातार गिरावट की वजह से बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 247.80 और बैंक निफ्टी 198.15 अंकों की गिरावट के साथ हैं। कैपिटल गुड्स 106.12, बीएसई आईटी 117.24, मेटल 76.57, तेल और गैस 85.10, पीएसयू 50.44, टेक 51.51, हेल्थकेयर 31.78, एफएमसीजी 25.66, ऑटो 9.74 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.02 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- जुलाई में करीब 117 करोड़ रुपए पहुंची मोबाइल यूजर्स की संख्या, जियो ने किया 85 लाख का इजाफा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो रुपए में डॉलर के मुकाबले में आई की वजह से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर 4.45 फीसदी, जी लिमिटेड 3.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.45 फीसदी, टाटा स्टील 1.95 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, मारुति, एशियन पेंट्स आशयर मोटर्स, और अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में करीब करीब एक फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

Home / Business / Market News / अमरीकी ब्याज दरें, ट्रेड वॉर और ईरान-सऊदी में तनाव भारतीय शेयर बाजार में दिखा दबाव, सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो