scriptसाप्ताहिक समीक्षा: चार हफ्तों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी | Weekly review: Break four weeks of decline, Sensex-Nifty rise | Patrika News
बाजार

साप्ताहिक समीक्षा: चार हफ्तों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी

सप्ताहभर में सेंसेक्स में 464 अंकों की देखने को मिली बढ़ोतरी
निफ्टी 50 112 अंकों की तेजी के साथ 11,110 अंकों पर हुआ बंद

Aug 10, 2019 / 05:59 pm

Saurabh Sharma

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार सप्ताह से जारी गिरावट थम गई और सेंसेक्स 463.69 अंकों या 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 112.30 अंकों या 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 123.13 अंकों या 0.9 फीसदी की तेजी आई और यह 13,670.05 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 203.15 अंकों या 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 12,699.5 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन कटौती, पेट्रोल के दाम स्थिर

कुछ ऐसा रहा बाजार
– सोमवार को बाजार की नकारात्मक शुरुआत हुई, क्योंकि भारत सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया। इसके कारण अनिश्चिताओं और आशंकाओं के बीच निवेशकों में भय व्याप्त हो गया, जिससे शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा। सोमवार को सेंसेक्स 418.38 अंकों या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 36,699.84 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 134.75 अंकों या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 10,862.60 पर बंद हुआ।

– मंगलवार को बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 277.01 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 36,976.85 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 85.65 अंकों या 0.79 फीसदी के तेजी के साथ 10,948.25 पर बंद हुआ।

– बुधवार को तेज उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा देश की विकास दर का अनुमान घटाकर 7 फीसदी से 6.9 फीसदी करने के कारण बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 286.35 अंकों या 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 36,690.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 92.75 अंकों या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ।

– गुरुवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई कि सरकार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लागू की गई उच्च कर की दर को वापस ले सकती है, जिसके बाद बाजार में रौनक आई और सेंसेक्स 636.86 अंकों या 1.74 फीसदी की तेजी आई और यह 37.327.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 176.95 अंकों या 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 11,032.45 पर बंद हुआ।

– शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 254.55 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 77.20 अंकों या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Q1 Results: जेट एयरवेज बंद होने के बाद स्पाइसजेट को 262 करोड़ का मुनाफा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में भारती एयरटेल (8.09 फीसदी), एचसीएल टेक्नॉलजी (7.49 फीसदी), मारुति (7.18 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (5.89 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (5.51 फीसदी) प्रमुख रहे। वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील (11.42 फीसदी), यस बैंक (7.02 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (6.66 फीसदी), टाटा मोटर्स (6.55 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5.54 फीसदी) प्रमुख रहे।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News/ Business / Market News / साप्ताहिक समीक्षा: चार हफ्तों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो