BMW इस साल भारत में पेश करेगी 25 नए प्रोडक्ट, लॉन्च की 3 Series Gran Limousine
- बीएमडब्लू ने इस साल भारत के लिए बनाई बड़ी योजना।
- गुरुवार को लॉन्च की ज्यादा स्पेस वाली 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन।
- इस साल 25 लॉन्चिंग में नए मॉडल, वेरिएंट्स और फेसलिफ्ट भी।

नई दिल्ली। भारत में इस साल बीएमडब्लू अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ाने में जुटी हुई है। कंपनी की योजना है कि इस साल भारत में अपने नए 25 प्रोडक्ट पेश किए जाएं ताकि कोरोना वायरस महामारी के चलते बिगड़े हालात के बाद बिक्री बढ़ाई जा सके। इसके साथ ही कंपनी ने गुरुवार को BMW 3 Series Gran Limousine को भी लॉन्च किया।
Must Read: कार चालकों के लिए काम की वो 7 बातें, जिन्हें हमेशा करेंगे फॉलो तो हर सफर रहेगा सुहाना
बीएमडब्लू ने BMW 3 Series Gran Limousine की कीमत 51.5 से 53.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। कंपनी का मानना है कि वह इस साल दो अंकों में विकास करेगी क्योंकि कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रओं और घूमने-फिरने-अवकाश पर लगी पाबंदी के बाद अब लोग लग्जरी कारों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे मांग बढ़ रही है।
3 सीरीज़ ग्रैन लिमोजिन लोकप्रिय सेडान का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन है। जाहिर है इस कार में ज्यादा स्थान और आराम का वादा बीएमडब्ल्यू इंडिया प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल होने के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है।
Join Mr. Vikram Pawah, President, BMW Group India to launch the new BMW 3 Series Gran Limousine, the longest and most spacious car in its segment. https://t.co/YadKo6Xs0y
— bmwindia (@bmwindia) January 21, 2021
3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन का पुरानी 3 सीरीज की तुलना में व्हीलबेस 110 मिमी अधिक लंबा है और इसकी लंबाई 2,961 मिमी है। सेडान कुल मिलाकर 120 मिमी लंबी है जो पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए ज्यादा लेग स्पेस देने में मदद करती है और यह 43 मिमी अधिक है। इसके अलावा ऊंचाई में भी मामूली सा बदलाव है।
टेस्ला Model Y को बड़ी चुनौती, मर्सडीज बेंज ने पेश की ऑल-इलेक्ट्रिक EQA 250
3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन में रियर सीट कुशनिंग में और सुधार किया गया है जो काफी ज्यादा आराम को जोड़ता है। केबिन में पैनारोमिक ग्लास सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, BMW Live कॉकपिट प्रोफेशनल और वायरलेस चार्जिंग का भी दावा है।
कार में बोनट के नीचे एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प है। पेट्रोल इंजन 258 PS की अधिकतम ताकत और 400 Nm का सर्वाधिक टॉर्क प्रदान करता है जबकि डीजल इंजन 190 PS की जबर्दस्त ताकत और 400 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
Thrilling. Grand. Luxurious.
— bmwindia (@bmwindia) January 21, 2021
Your chance to witness grandeur upfront in an exclusive showcase of the BMW 3 Series Gran Limousine from 21.01.2021 – 31.01.2021.
Contact your nearest BMW Dealership to reserve your spot. pic.twitter.com/Fiax1G5yxi
जहां कार का वजन स्टैंडर्ड 3 सीरीज़ से 250 किलो अधिक है, फिर भी यह 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
अगर बात करें ट्रांसमिशन की तो इसमें आठ-स्पीड ऑटो गियर बॉक्स दिया गया है और यह ईको, सिटी और स्पोर्ट में से चुनने के लिए तीन ड्राइव मोड देती है।
आपकी गाड़ी के जितने ज्यादा होंगे चालान, उतना बढ़ता जाएगा इंश्योरेंस का प्रीमियम!
वहीं, बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा कि अवसर का लाभ उठाने के लिए समूह इस वर्ष 25 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। इनमें आठ पूरी तरह से नए प्रोडक्ट, नौ फेसलिफ्ट और आठ वेरिएंट्स शामिल हैं। बता दें कि बीएमडब्लू ग्रुप बीएमडब्लू और मिनी ब्रांड्स के अंतर्गत लग्जरी कार और एसयूवी की बिक्री करता है जबकि BMW Motorrad के अंतर्गत यह मोटरसाइकिलों की बिक्री करता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi