अधिकारियों ने बताया कि Rolls Royce Cullinan एसयूवी के पेट्रोल मॉडल कार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड करवाया है। 2018 में पहली बार लॉन्च होने पर कार का आधार मूल्य 6.95 करोड़ था, लेकिन ऑटो उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि स्पेसिफिक कस्टमाइजेशन (विशेष मॉडिफिकेशन) के चलते इसकी कीमत काफी बढ़ गई है।
VIP नंबर के लिए 12 लाख का भुगतान:
मुकेश अंबानी के लिए बेड़े में शामिल की गई इस एसयूवी के लिख ख़ास वीआईपी नंबर भी लिया गया है। बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लमिटेड ने अपने चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की नई कार के लिए वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपये की मोटी रकम का भुगतान किया है। इस एसयूवी का रजिस्ट्रेशन नंबर संख्या “0001” के साथ समाप्त होता है।
अधिकारियों का कहना कि आमतौर पर एक VIP नंबर की कीमत 4 लाख रुपये होती है, लेकिन चूंकि मौजूदा सीरीज में चुने गए नंबर को पहले ही ले लिया गया था, इसलिए एक नई सीरीज शुरू करनी पड़ी। इसके लिए ट्रासपोर्ट कमिश्नर से लिखित अनुमति ली गई और तब जाकर नए रजिस्ट्रेशन सीरीज हो सकी। हालांकि नए सीरीज को शुरू करने के लिए रेगुलर फीस के मुकाबले तीन गुना की राशि को जमा कराया गया।
यह भी पढें: आ गई 8 सीटों वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 1000Km
इस कार का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) आगामी 30 जनवरी, 2037 तक वैध है, इसके लिए आरआईएल द्वारा 20 लाख का एकमुश्त भुगतान किया गया है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा कर (रोड सेफ़्टी टैक्स) के लिए अन्य 40,000 का भुगतान किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी ने अपने लिए इस एसयूवी के ख़ास Tuscan Sun कलर का चुनाव किया है, इस वेरिएंट में V12 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 564 bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है।
बताते चलें कि, Rolls Royce Cullinan को कंपनी ने साल 2018 में पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। उस वक्त इस एसयूवी की कीमत 6.95 करोड़ रुपये थी। ऐसा नहीं है कि केवल मुकेश अंबानी ही एक ऐसे शख्स हैं देश के कुछ अन्य उद्योगपति और सेलिब्रिटी के पास भी रोल्स रॉयस का ये ख़ास मॉडल मौजूद है।