कार

इस वजह से पुरानी कारें बना रही है लोगों को दीवाना, 4 गुना बढ़ी डिमांड

यूज्ड कार मार्केट
पुरानी कारों की बढ़ रही है मांग
छोटे शहर वाले खरीदते हैं पुरानी कारें

Apr 22, 2019 / 02:38 pm

Pragati Bajpai

इस वजह से पुरानी कारें बना रही है लोगों को दीवाना, 4 गुना बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली: यूज्ड कारों का मार्केट काफी बड़ा है और ये मार्केट लगातार बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष नई कारों के मुकाबले पुरानी कारों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। पुरानी कारों की बिक्री एक-दो नहीं बल्कि पूरे 4 गुना बढ़ी है।

ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti की ये कार, 22 किमी का माइलेज और कीमत 3.55 लाख रूपए

यूज्ड कार मार्केट की बड़ी कंपनी ओएलएक्स, कार देखो, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स और ड्रूम जैसी यूज्ड कार बेचने वाली कंपनियों का कहना है कि पुरानी कारों में फाइनेंसिंग की भी कोई ज्यादा झंझट नहीं होती है। दरअसल नई कारों को कंपनियां हाई प्राइस पर लॉन्च करती है जिसकी वजह से पुरानी कारों की तरफ लोगों का रूझान बढ़ रहा है।

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के सीईओ आशुतोष पांडेय का कहना है कि “चौथे तिमाही में पुरानी पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ रही है।”

ऑटोमैटिक कार चलाते समय लोग करते हैं ये 2गलतियां, होता है भारी नुकसान

उनका कहना है कि बाजार में फिलहाल कैश की काफी कमी है और नए वाहन लगातार महंगे होते जा रहे है। जबकि यूज्ड कार मार्केट में उसी कीमत पर आप एक कैटेगरी ऊपर का वाहन खरीद सकते हैं। यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि सेकेंड हैंड कारों की ये डिमांड ज्यादातर बी ग्रेड शहरों से आ रही है।

दरअसल छोटे शहरों में लोग ज्यादातर कैश में लेन-देन करते हैं यही वजह है कि कम कीमत में अच्छी कार के लिए वो पुरानी कारों का रूख करते हैं।

लुक्स ही नहीं माइलेज भी टक्कर देगी Jawa, नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन

Home / Automobile / Car / इस वजह से पुरानी कारें बना रही है लोगों को दीवाना, 4 गुना बढ़ी डिमांड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.