scriptWhat to do when buying used/second hand car | सेकंड हैंड कार खरीदने समय इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं होगी परेशानी | Patrika News

सेकंड हैंड कार खरीदने समय इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं होगी परेशानी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2023 05:52:12 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

आजकल यूज़्ड गाड़ियों यानि की सेकंड हैंड गाड़ियों का मार्केट काफी बढ़ गया है। लोग नई के साथ ही पुरानी कार भी खरीदना और बेचना पसंद करते हैं। पर यूज़्ड गाड़ियों को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।

second_hand_car_buying.jpg
Buying Used/Second Hand Car

ज़्यादातर हर व्यक्ति का सपना होता है अपनी खुद की कार खरीदना। पर कुछ लोग नई कार खरीदने से पहले पुरानी और इस्तेमाल की हुई कार खरीदना पसंद करते हैं। पुरानी कार को यूज़्ड कार (Used Car) या सेकंड हैंड कार (Second Hand Car) भी कहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है यूज़्ड कार का नई कार से काफी सस्ता होना। लोग यूज़्ड कार पर प्रैक्टिस करने के बाद नई कार खरीदना पसंद करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ सेकंड हैंड कार खरीदना ही पसंद होता है। ऐसे में देश में पुरानी कार खरीदने/बेचने का मार्केट काफी बढ़ गया है। पर सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.