scriptनये साल पर इलेक्ट्रिक का लेने का है मन तो जानें Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona Electric में कौन रहेगी बेस्ट | comparison between Tata Nexon EV, MG ZS EV, Hyundai Kona Electric | Patrika News
कार रिव्‍यूज

नये साल पर इलेक्ट्रिक का लेने का है मन तो जानें Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona Electric में कौन रहेगी बेस्ट

EV ( इलेक्ट्रिक वेहिकल ) बनाने पर जोर दे रहीं कार कंपनियां
मार्केट में मौजूद हैं टाटा, हुंडई और एमजी की ईवी
कम्पैरिजन में जानें इन ईवी में कौन सी है आपके लिए बेहतर

Dec 23, 2019 / 01:35 pm

Vineet Singh

electric car Comparison

electric car Comparison

नई दिल्ली: ऐसा माना जा रहा है साल 2020 में ग्राहकों का फोकस डीज़ल-पेट्रोल कारों से कहीं ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने पर रहेगा। आपको बता दें कि भारत में साल 2020 में कई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी लेकिन साल 2019 में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन भी आपके पास हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इन कारों में Tata Nexon EV , MG ZS EV और Hyundai Kona Electric जैसी कारें शामिल हैं। अगर आपको इन तीनों कारों में से एक चुनने में दिक्कत आ रही है तो आज हम आपके लिए इन कारों का कम्पेरिज़न लेकर आए हैं।
डाइमेंशन

टाटा नेक्सॉन ईवी : अगर डाइमेंशन की बात करें तो नेक्सॉन ईवी की लम्बाई 3994 mm, चौड़ाई 1811 mm, ऊंचाई 1607 mm और व्हीलबेस 2498 mm है।

मात्र 32 हजार रुपए में खरीद सकते हैं चमचमाती Honda City, कंपनी ने लॉन्च की ये खास स्कीम
एमजी जेडएस ईवी : जेडएस ईवी के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लम्बाई 4314 mm, चौड़ाई 1809 mm, ऊंचाई 1620 mm और व्हीलबेस 1570 mm है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक : कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी के डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई 4180 mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1570 mm और व्हीलबेस 2600 mm है।
रेंज

टाटा नेक्सॉन ईवी : नेक्सॉन ईवी में 30.2 kwh का बैटरी पैक दिया गया है जो 8 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इस बैटरी से कार को 300 किमी की रेंज मिलती है।
एमजी जेडएस ईवी : इस कार में 44.5 kwh का बैटरी पैक दिया गया है जो फुल चार्ज होने में 6 से लेकर 8 घंटे का समय लेता है और इसके बाद ये कार आसानी से 340 किमी की रेंज आसानी से दे सकती है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक : कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 kwh का बैटरी पैक दिया गया है जो आसानी से महज 6 घंटे 10 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है जिसके बाद आसानी से ये कार 451 किमी की रेंज तय कर लेती है।
Mpv कारों में Maruti Ertiga का जलवा बरकरार, बिक्री 5 लाख के पार

पावर

टाटा नेक्सॉन : टाटा नेक्सॉन ईवी की मोटर 129 ps की पावर जेनरेट करती है। वहीँ ये 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है।
एमजी जेडएस ईवी : एमजी जेडएस ईवी की मोटर 143 ps की पावर जेनरेट करती है। ये 353 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक : हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की मोटर 136ps की पावर और 395 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस कार की टॉप स्पीड 155 kmph है।
कीमत

कीमत की बात करें तो टाटा नेक्सॉन की कीमत 15 से 17 लाख, एमजी जेडएस की कीमत 20 से 25 लाख वहीं कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.72 लाख रुपये है। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं कि आपको इन कारों में से किसे चुनना है।

Home / Automobile / Car Reviews / नये साल पर इलेक्ट्रिक का लेने का है मन तो जानें Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona Electric में कौन रहेगी बेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो