scriptHyundai की कारों पर मिल रहा 2.50 लाख का बंपर डिस्काउंट, बस कुछ हफ़्तों का है | Hyundai IS Offering Huge Discount on BS4 Cars | Patrika News
कार रिव्‍यूज

Hyundai की कारों पर मिल रहा 2.50 लाख का बंपर डिस्काउंट, बस कुछ हफ़्तों का है

अगर आप भी Hyundai की कार खरीदना चाहते हैं तो आज ही जान लें हुंडई की कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
 

Feb 16, 2020 / 02:58 pm

Vineet Singh

Hyundai Car Discount

Hyundai Car Discount

नई दिल्ली: भारत में 1 अप्रैल से सिर्फ बीएस6 वाहनों की बिक्री की जाएगी, डेडलाइन नजदीक आने की वजह से कार कंपनियां अपनी कारों को बीएस6 नियामकों के अनुरूप अपडेट कर चुकी हैं लेकिन अब भी ऑटोमोबाइल कंपनियों के पास बीएस4 कारों का बड़ा स्टॉक मौजूद है जिसकी बिक्री नहीं हुई है। ऐसे में इन वाहनों का स्टॉक क्लियर करने के लिए दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी कारों पर ढाई लाख तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप भी Hyundai की कार खरीदना चाहते हैं तो आज ही जान लें हुंडई की कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

CM अरविंद केजरीवाल से है बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी का ख़ास कनेक्शन, APP के लिए गा चुके हैं गाना

Santro

BS4 Hyundai Santro के बचे हुए स्टॉक पर कंपनी 55,000 रुपये तक के फायदे की पेशकश कर रही है, जिसमें 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये का बोनस बोनस और कॉर्पोरेट खरीदारों के लिए 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट शामिल है।

Elite i20

BS4 Hyundai Elite i20 के Era और Magna+ ट्रिम्स को 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है। वहीं, Sportz +, Sportz + Dual Tone और Asta Option वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये की नकद छूट मिलती है। जबकि एक्सचेंज और कॉर्पोरेट छूट सीमा रेंज की सभी गाड़ियों पर एक जैसी है।

Verna

BS4 Hyundai Verna पर 90,000 रुपये तक का लाभ दे रही है, जिसमें 50,000 रुपये की नकद छूट, अतिरिक्त 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये का अलग डिस्काउंट शामिल है।

Creta

BS4 Hyundai Creta 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 75,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये के अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, जो कुल मिलाकर 1.15 लाख रुपये का डिस्काउंट हो जाता है।

Elantra और Tucson

Hyundai Elantra 75,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट के साथ 1.25 लाख रुपये की नकद छूट दे रही है, जिसे कुल छूट 2.5 लाख रुपये तक हो जाती है। कोरियाई ऑटोमोबाइल दिग्गज ने Tucson SUV का फेसलिफ्ट भी पेश किया, जिसे देश में जल्द ही BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और टर्बो-डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाना है। इसलिए, मौजूदा BS4 Hyundai Tucson पर Elantra के जितनी ही छूट मिल रही है।

Grand i10

BS4 Grand i10 को 75,000 रुपये तक की छूट के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें 40,000 रुपये नकद छूट, 30,000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। Grand i10 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसमें 83 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क पैदा होता है। यह कार सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

Grand i10 Nios (Diesel)

Hyundai Grand i10Nios के डीजल वेरिएंट को 55,000 रुपये तक के कुल फायदों के साथ ऑफर कर रही है, जिसमें 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

तीसरी बार दिल्ली के CM बने अरविन्द केजरीवाल, कभी सोचा है कैसे कुछ ही महीनों में कारें बदल देते हैं ये

Xcent

कंपनी BS4 Hyundai Xcent sedan पर 90,000 रुपये की नकद छूट के साथ 5,000 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट दे रही है।

Home / Automobile / Car Reviews / Hyundai की कारों पर मिल रहा 2.50 लाख का बंपर डिस्काउंट, बस कुछ हफ़्तों का है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो