script30 जनवरी से शुरू होगी Range Rover Evoque की बिक्री, जानें इस बार क्या होगा खास | Range Rover Evoque sale will start from 30 jan 2020 | Patrika News
कार रिव्‍यूज

30 जनवरी से शुरू होगी Range Rover Evoque की बिक्री, जानें इस बार क्या होगा खास

2018 में इस कार की फर्स्ट जनरेशन को मार्केट में लॉन्च किया गया था।
इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बिक रही है ये कार

नई दिल्लीJan 10, 2020 / 03:20 pm

Pragati Bajpai

Range Rover

Range Rover

नई दिल्ली: Range Rover Evoque के सेकेंड जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब फाइनली कंपनी इस कार के सेकेंड जनरेशन मॉडल की बिक्री भारत में शुरू करने वाली है। 30 जनवरी से इस कार की बिक्री शुरू की जाएगी । आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में ये कार पहले ही बिक रही है। 2018 में इस कार की फर्स्ट जनरेशन को मार्केट में लॉन्च किया गया था। चलिए आपको बताते हैं कि वर्तमान मॉडल से ये कार कितनी अलग होगी या इसमें इस बार क्या खास होगा।

1-2 नहीं पूरी 26 गाड़ियों को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी Tata Motors, जानें इनके नाम

लुक्स और डिजाइन- रेंज रोवर इवोक ( Range Rover Evoque ) का यह नया डिजाइन कंपनी की दूसरी मॉडल वेलार से इंस्पायर है, इसके नए हेडलैंप डिजाइन, सामने की ग्रिल, डोर हैंडल तथा पीछे के टेललाइट के हिस्से पहचाना जा सकता है। हालांकि रेंज रोवर इवोक के आकार में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

फीचर्स – नई रेंज रोवर इवोक में स्टीयरिंग कंट्रोल में रेंज रोवर का फीचर-टच कंट्रोल, पिस्टल-ग्रिप गियर लिवर, इलेक्ट्रानिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पैनारोमिक सनरूफ तथा कई फीचर्स दिए जाने वाले है।

Mahindra ने किया सस्ती इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने का ऐलान, 9 लाख से कम होगी कीमत

इंजन – लैंड रोवर नई इवोक को बीएस6 पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ ही बेचे जाने वाली है। इसमें एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल इंजन शामिल है, इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल है।लैंड रोवर अपने मॉडलों को बीएस6 अवतार में ला सकती है। वर्तमान में कंपनी उन्हें टेस्ट कर रही है

Home / Automobile / Car Reviews / 30 जनवरी से शुरू होगी Range Rover Evoque की बिक्री, जानें इस बार क्या होगा खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो