27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास मीडिया स्नातकों के लिए 9 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू

प्रमुख व्यावसायिक शिक्षा के साथ रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान करने वाले संस्थानों की जरूरत के अनुरूप स्थापित.....

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jun 06, 2018

Certificate Course

Career Course

जेडआईएमए स्कूल ऑफ जर्नलिज्म ने मंगलवार को अपने नोएडा कैंपस में 9 महीने का एक विशिष्ट सर्टिफिकेट जर्नलिज्म प्रोग्राम लांच किया। यह कोर्स जी मीडिया कॉपोर्रेशन लिमिटेड (जेडएमसीएल) के सहयोग से निष्पादित किया जा रहा है। यह जर्नलिज्म कोर्स सफल छात्रों के लिए जी मीडिया चैनलों में उत्कृष्ट प्लेसमेंट अवसर प्रदान करेगा। प्रमुख व्यावसायिक शिक्षा के साथ रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान करने वाले संस्थानों की जरूरत के अनुरूप स्थापित जेडआईएमए और जी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट (जेडआईसीए) ने अपने नोएडा परिसर में 12वीं कक्षा/जर्नलिज्म में ग्रेजुएट्स (ब्रॉडकास्ट प्रिंट एंड डिजिटल), एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), ग्राफिक और वेब डिजाइन में आकर्षक कार्यक्रम शुरू किए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, जेडआईएमए और जेआईसीए का उद्देश्य मीडिया स्नातकों को कौशल के सही अवसर प्रदान कर प्रतिस्पर्धी दुनिया के लिए कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला, जैसे- समाचार संपादन, समाचार रिपोर्टिंग और एंकरिंग, टीवी न्यूज कैमरा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन न्यजू एनालिटिक्स और डिजिटल मीडिया के साथ तैयार करना है।

जेडआईएमए बारह वर्षीय पुरानी इकाई है जो व्यापक रूप से फिल्मए टेलीविजन और पत्रकारिता (टीवी, प्रिंट और डिजिटल) में पाठ्यक्रम प्रदान करती है। इन पाठ्यक्रमों की अवधि 3 से 12 महीनों की होती है, जिसमें जी मीडिया ग्रुप के साथ विशेष इंटर्नशिप अवसर भी शामिल हैं। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए समूह उन उम्मीदवारों को जो पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें शिक्षा ऋण भी प्रदान करता

है।

'हमने छात्रों में मॉस कम्युनिकेशन संबंधी पाठ्यक्रमों के प्रति बढ़ता हुआ रुझान देखा है। जेडआईएमए के माध्यम से इच्छुक और महत्वाकांक्षी छात्रों को एक मंच प्रदान करने का हमें अत्यंत हर्ष है। हमारे पहले बैच के छात्रों ने सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम को पूरा कर लिया है और उनका विभिन्न मीडिया चैनलों में प्लेसमेंट हो गया है। हमने अपने अगले बैच के लिए जून, 2018 से दाखिला शुरू कर दिया है। हमारे ज्यादातर छात्र दिल्ली एनसीआर, देहरादून, पटना, इंदौर, जयपुर, हिमाचल आदि से हैं और हमें वर्तमान सत्र से छात्रों की संख्या के बढऩे की उम्मीद है।'

संस्थान कलात्मक और सौंदर्य कौशल को बढ़ावा देता है, जिससे छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में सिद्धांत और व्यावहारिक सत्र के मिश्रण के साथ प्रचुर मात्रा में रचनात्मक दिशा प्राप्त होती है। पूरे भारत के 13 प्रमुख शहरों में 15 से अधिक परिसरों के साथ एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स), ग्राफिक और वेब डिजाइन के छात्रों के लिए यह पसंदीदा विकल्प बन गया है।