
AIIMS
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 7 फरवरी, 2019 से Masters of Science (MSc) courses एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेगा। रजिस्ट्रेशन प्रकिया Biotechnology कोर्स में Nursing और Biotechnology के लिए शुरू होगी। इन कोर्स के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
official website : aiimsexams.org
aiims examination के बारे में बुनियादी जानकारी
AIIMS 12 मार्च, 2019 से MSc programmes के लिए prospectus अपलोड करेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2019 है। संस्थान संभवत: 26 फरवरी, 2019 तक परिणाम घोषित कर देगा। उम्मीदवार 6 मार्च, 2019 तक त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। आवेदकों की अंतिम स्थिति 1 मार्च, 2019 को जारी की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की AIIMS में M.Sc. admissions के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन 29 मार्च, 2019 से शुरू होगी।
Nursing and biotechnology exams के बारे में जानकारी
MSc Nursing exam 1 जून, 2019 को आयोजित होगी, जबकि MSc in Biotechnology entrance exam 29 जून, 2019 को आयोजित होगी। इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 16 मार्च, 2019 को जारी होंगे।
Published on:
03 Feb 2019 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
