सीपीएल कोर्स की प्रवेश परीक्षा का सबसे पहला चरण ऑनलाइन एग्जाम का है। 28 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए कई केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनका चयन आप आवेदन पत्र भरते हुए कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में आपसे जनरल इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग और करंट अफे यर्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों का स्तर बारहवीं कक्षा वाला होगा। सवाल बहुविकल्पीय होंगे और इनकी चेकिंग करते हुए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप हर एक सवाल को हल करके आएं। इस परीक्षा में आवेदक के प्रदर्शन के आधार पर कटऑफ बनेगी, जिसके आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए तैयारी अच्छी तरह से करें।