वनस्थली विद्यापीठ में पढऩे वाली छात्राओं के लिए जरूरी है कि वे हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करें। उनके रहने, खाने, इंटरनेट आदि सुविधाओं का इंतजाम हॉस्टल में किया गया है। हालांकि जो छात्राएं विश्वविद्यालय के ही किसी कर्मचारी की बेटियां हैं और परिसर में ही रहती हंै या जो छात्राएं पास के 25 किलोमीटर के दायरे में पडऩे वाले गांवों में रहती हैं, उन्हें इस नियम से छूट प्राप्त है। हॉस्टल संबंधी सुविधा होने से दूर दराज की लड़कियों को संस्थान में रहने और पढऩे में आराम हो जाता है। पेरेंटस को भी चिंता नहीं रहती है।