
Bikaner वेटनरी कॉलेज में PG और PhD कोर्स के लिए एडमिशन शुरू
Bikaner University: चालू शिक्षा सत्र खत्म होने पर, कई परीक्षाएं चल रही हैं और कई होने वाली हैं। वहीं अगले सत्र की तैयारी भी शुरू हो रही है। कई विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए आवेदन पत्र लेना शुरू कर दिया है। राजस्थान स्थित बीकानेर के राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों (PG & PhD Courses) में आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।
इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीनों कॉलेजों में पीजी और पीएचडी के कोर्स के लिए भर्ती होंगी। पीची और पीएचडी में प्रवेश पिछली क्लास के रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा। बता दें, पीजी के 114 और पीएचडी के 63 सीटों पर दाखिला होंगे।
पीजी कोर्स में अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 28 फरवरी है। पीएचडी के लिए अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024 है। फॉर्म के साथ फीस भी जमा होगी। पीजी कोर्स के लिए काउंसलिंग 1 मार्च 2024 को बीकानेर वेटनरी कॉलेज में होगी। वहीं पीएचडी कोर्स के लिए काउंसलिंग 29 अप्रैल 2024 को होगी। अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Published on:
23 Feb 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
