
Jadavpur University
कोलकाता। पश्मि बंगाल बोर्ड की 12वीं कक्षा टॉप करने वाला अर्चिसमान पणिग्राही अजीबोगरीब स्थिति में है। उसका नाम जाधवपुर यूनिवर्सिटी की ओर से जारी चार विषयों की मेरिट लिस्ट में नाम है, जबकि छात्र ने यूनिवर्सिटी में कभी आवेदन ही नहीं किया था।
अर्चिसमान ने बताया कि मुझे इस बात का पता तब चला जब मेरे एक दोस्त ने मुझे इस बारे में जानकारी दी। उसने आगे बताया कि मेरा नाम भौतिक, रसायन, जियोलोजी और गणित की मेरिट लिस्ट में है, जबकि मैंने यूनिवर्सिटी में कभी आवेदन ही नहीं किया था। अंक और जन्मतिथि मेरी नहीं है।
उसने आगे बताया कि मैंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवा दिया है। डीन को लिखे पत्र में अर्चिसमान ने कहा है कि मैंने यूनिवर्सिटी में कभी आवेदन ही नहीं किया, जबकि मेरा नाम मेरिट लिस्ट में है। यूनिवर्सिटी के कुलपति सुरंजन दास के मुताबिक, मामले की शिकायत पुलिस के साइबर क्राइम विभाग से की जाएगी।
Published on:
14 Jul 2017 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
