
Bhartiya Skill Development University Jaipur
भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (Bhartiya Skill Development University), जयपुर ने 3 वर्षीय Bachelor of Vocation (B.Voc.) programs में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। B.Voc. degree को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता मिली हुई है और प्रोग्राम अन्य ग्रेजुएट/पोस्टग्रेजुएट डिग्री के समकक्ष है। B.Voc. degree के तहत 60 स्किलस और 40 प्रतिशत General Education Component पढ़ाया जाता है।
BSDU B.Voc. programs : ऐसे करें अप्लाई
-आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 25 अप्रेल, 2019
-आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 10 जून, 2019
-कुल सीटें : सभी B.Voc programs में 30 सीटें (विनिर्माण कौशल को छोडक़र जिसमें 60 सीटें हैं)
-फीस : 60 हजार से 1 लाख रुपए सालाना
-समय : 3 वर्षीय B.Voc programs
-6 सेमेस्टर का है B.Voc : 30 credits each
-टोटल Credits : 180 credits for B.Voc
-कोर्सेस : स्टूडेंट्स B.Voc. programs के तहत Machine Learning & AI , VLSI Design , Telecom , IT/Networking , Hotel Management & Tourism , Carpenter , Automotive , Manufacturing, Metal Construction, HVAC & R, Electrical, Renewable Energy Technology,
Entrepreneurship, Construction, Office Administration, Building Maintenance, Healthcare (Patient Relation Services), Plumbing Skill में कोर्स कर सकते हैं।
कंपनियों में उतकृष्ट नौकरियों के अवसर के अलावा, क्च.ङ्कशष्. डिग्री धारक सरकारी नौकरियों, जैसे IAS, IPS, Defense Officers और अन्य केंद्रीय नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
B.Voc. के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स ने 10+2 उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा या 10वीं के बाद 2 वर्षीय ITI कोर्स कर रखा हो। Polytechnic Diploma धारक B. Voc के दूसरे साल में lateral entry देने पर विचार किया जा सकता है। BSDU विभिन्न स्किल इलाकों में Master of Vocation (M.Voc.) और Ph.D भी करवाती है।
जरूरी सचूना
स्टूडेंट्स आवेदन फॉर्म BSDU के Admission Office, Administrative Block से हासिल कर सकते हैं या यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ruj-bsdu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म इस ई-मेल आइडी पर भेजने होंगे : admissions@ruj-bsdu.in । अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स 9828882458 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
03 Jun 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
