कॅरियर कोर्सेज

BE and Btech स्टूडेंट्स के लिए जरूरी बातें, यह है एडवायजरी

इंजीनियरिंग में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, च्वाइस फिलिंग भी खुद ही करें छात्र, हर साल पहुंचतीं हैं डेढ़ से दो हजार शिकायत, सेंट्रलाइज्ड स्तर के होंगे पहले दो राउंड

2 min read
Jun 18, 2023
,,

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। तकनीकी शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए एडवाइजरी में छात्रों को किसी भी स्थिति में कॉलेज में मूल दस्तावेज जमा न करने एवं कियोस्क संचालकों के भरोसे दस्तावेज न छोड़ने की सलाह दी है। च्वाइस फिलिंग खुद ही करने को कहा है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी में विद्यार्थी मूल दस्तावेज कियोस्क संचालकों के भरोसे छोड़ देते हैं। कियोस्क संचालक कॉलेज प्रबंधन से साठगांठ कर कॉलेज का नाम च्वाइस फिलिंग में डाल देते हैं।

तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर साल डेढ़ से दो हजार शिकायत विभाग के पास आती हैं जिसमें छात्र कि शिकायत होती है कि उसे पता ही नहीं चला और संबंधित कॉलेज में उसका एडमिशन हो गया। कॉलेज संचालक अब न तो फीस लौटा रहे हैं और न ही दस्तावेज लौटाए।

तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर साल डेढ़ से दो हजार शिकायत विभाग के पास आती हैं जिसमें छात्र कि शिकायत होती है कि उसे पता ही नहीं चला और संबंधित कॉलेज में उसका एडमिशन हो गया। कॉलेज संचालक अब न तो फीस लौटा रहे हैं और न ही दस्तावेज लौटाए।

तीन महीने चलेगी काउंसलिंग

एडमिशन प्रक्रिया 15 जून से 15 सितंबर तक चलेगी। सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए 4 राउंड की काउंसलिंग होगी। पहले दो राउंड सेंट्रलाइज्ड स्तर के होंगे। तीसरे राउंड में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) होगी। इसके बाद ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी।

करियर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए देखें

Published on:
18 Jun 2023 07:00 am
Also Read
View All

अगली खबर