
Career Courses After 12th In Hindi: कई ऐसे छात्र होते हैं जिन्हें मालूम है कि 12वीं के बाद कौन से स्ट्रीम की पढ़ाई करनी है। लेकिन कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जिन्हें गोल्स चुनने में कंफ्यूजन होती है। यदि आप भी इनमें से एक हैं तो ये खबर आपके काम की है।
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सीबीएसई समेत कई स्टेट बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम (CBSE 12th Result 2024) जारी कर दिए हैं। ऐसे में छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि 12वीं के बाद कौन सा करियर कोर्स (Career Courses After 12th In Hindi) चुनें। यदि आपने 12वीं में साइंस या फिर आर्ट्स लिया तो आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने वाली है। लगभग सभी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में छात्रों के मन में दुविधा होती है कि 12वीं के बाद क्या करें। आज के समय में नर्सिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 12वीं में जिन्होंने आर्ट्स लिया है, वो भी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।
आर्ट्स विषय से 12वीं की परीक्षा (12th Board Exams) पास करने वाले छात्र और छात्राएं हॉस्पिटल मैनेजमेंट, नर्सिंग आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं। नर्स बनने के लिए आपको नर्सिंग कॉलेज से ANM या GNM का कोर्स करना होगा।
एएनएम (ऑग्जीलियरी नर्सिंग मिडवाइफ) दो सालों का डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें सहायक नर्स और मिडवाइफ बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। एएनएम कोर्स की सलाना फीस 10,000-60,000 है।
जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) 3.5 सालों का डिप्लोमा कोर्स होता है। इसकी पढ़ाई करने के बाद आपको अस्पताल में नर्स की नौकरी मिलती है। ऐसे तो जीएनएम कोर्स का फीस आपके संस्थान पर निर्भर करता है। लेकिन आमतौर पर इस कोर्स की फीस 20,000 से शुरू होकर 1.5 लाख के करीब होती है।
Published on:
14 May 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
