15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॅरियर कोर्सेज

Career Courses After 12th Pass: आपदा प्रबंधन में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, यहां देखें

Career Courses After 12th Pass: बारहवीं पास होने के बाद युवा बेहतरीन करियर के तौर पर आपदा प्रबंधन के फील्ड को चुन सकते हैं। वर्तमान में आपदा प्रबंधन के लिए देश में...

Google source verification

Career Courses After 12th Pass: बारहवीं पास होने के बाद युवा बेहतरीन करियर के तौर पर आपदा प्रबंधन के फील्ड को चुन सकते हैं। वर्तमान में आपदा प्रबंधन के लिए देश में दो विंग काम कर रही हैं। एनडीएमए (नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी) और डायरेक्टर जनरल सिविल डिफेंस (डीजीसीडी)।

एनडीएमए नियम और कानून बनाती है। और डीजीसीडी के अंतर्गत हर शहर और इलाके में टीमें होती हैं। किसी भी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। डिजास्टर मैनेजमेंट से संबंधित UG कोर्स के लिए 12वीं पास होना जरुरी है। अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की उत्तीर्ण होना जरुरी है। मास्टर्स और एमबीए जैसे कोर्स के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना आवश्यक है।

डिग्री कोर्स के बाद भी इसमें प्रवेश ले सकते हैं। सरकारी और गैर सरकारी संस्थान अलग-अलग सैलेरी पैकेज पर नौकरियां निकालते हैं। वायु सेना, एनडीएमए, आईटीबीपी के अलावा बहुत जगहों पर स्पेशल भर्तियां निकलती है। डिजास्टर मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद ज्यादातर जॉब्स पब्लिक सेक्टर में मिलती हैं।

प्रमुख संस्थान
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, नई दिल्ली।
गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, झज्जर, हरियाणा।
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय, नागपुर।
इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट एंड फायर सेफ्टी, मोहाली, पंजाब।
डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, भोपाल, मध्यप्रदेश