इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, स्टेटिस्टिक्स, आईटी, बायो के साथ बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर या संबंधित ब्रांच में बीटेक,बीई की हो। सीटों की कुल संख्या 60 है, जिसमें से 50 प्रतिशत सीटें जूट मिलों या संबंधित संगठनों द्वारा प्रायोजित छात्रों के लिए होंगी। शेष 50 प्रतिशत सीटें नॉन स्पॉन्सर्ड छात्रों के लिए होंगी। इन सीटों पर चयन एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसका आयोजन यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा। विस्तृत योग्यताएं वेबसाइट पर दी गई हैं।