
AC Refrigeration
भारत 2020 तक विश्व का सबसे युवा देश बनने की राह पर है। जाहिर है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसरों को खोजना भी भारत की प्राथमिकता है। भारत के शिक्षित युवाओं के बेरोजगार होने की वजह उनमें प्रतिभा की कमी होना नहीं है, बल्कि उनका नौकरी-उन्मुख पाठ्यक्रम और कौशल प्रशिक्षण में पीछे रहना है। आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें नौकरियां तो हैं पर लोगों में जानकारी की कमी है। एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन एक ऐसा ही क्षेत्र है। एक अनुमान के मुताबिक इस क्षेत्र में 2 लाख से अधिक प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता है।
छात्रों को ट्रेनिंग
एसी और रेफ्रिजरेशन के क्षेत्र में स्किल गैप को भरने के लिए इसरे (ढ्ढस्॥क्र्रश्वद्धद्ध) शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिये कौशल प्रशिक्षण देता है। इसरे हीटिंग, वेंटिलेशन, एसी और रेफ्रिजेरेशन के क्षेत्र में एक अग्रणी टेक्नीकल सोसाइटी है। इसरे इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस (ढ्ढढ्ढश्व) एसी और रेफ्रिजरेशन के क्षेत्र में लंबे समय से प्रशिक्षण दे रहा है। इसरे अपने सर्टिफाइड प्रोफेशनल प्रोग्राम (ढ्ढष्टक्क) के जरिये पेशेवरों को और एंट्री लेवल प्रोग्राम के जरिये इस क्षेत्र में नए छात्रों को ट्रेनिंग देकर एक सफल कॅरियर बनाने में मदद करता है। मौजूदा दौर में इस फील्ड में ट्रेनिंग लेकर अच्छा-खास पैसा कमाया जा सकता है।
तकनीकी जानकारों की कमी
क्या आपने कभी सोचा है कि गर्मी आने पर जब आप अपने पुराने एसी की सर्विस करवाने या नया एसी लगवाने के लिए तकनीशियन को बुलाते हैं तो वह आपसे ज्यादा पैसे क्यों लेता है या कई बार आने से मना क्यों कर देता है? इसकी प्रमुख वजह है- इस क्षेत्र में तकनीकी जानकारों की कमी। यह भी खेदपूर्ण है कि नेशनल स्किल डवपलमेंट काउंसिल ने एसी और रेफ्रिजरेशन क्षेत्र के लिए एक अलग सेक्टर स्किल काउंसिल का गठन नहीं किया है।
नौकरी का अवसर
इसरे के सर्टिफाइड प्रोफेशनल प्रोग्राम से छात्र क्लीनरूम सर्टिफिकेशन, एयर-कंडीशनिंग डिजाइन और एयर-कंडीशनिंग सर्विस एवं कमीशनिंग में ट्रेनिंग ले सकते हैं। आप इसरे इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस से 4 महीने का एडवांस्ड इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी कर सकते हैं। इसरे से कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसरे हर साल जॉब जंक्शन प्रोग्राम आयोजित करता है, ताकि इसके छात्रों को नौकरी पाने का पूर्ण अवसर मिल सके। जॉब जंक्शन प्रोग्राम में एम्प्लॉयर नौकरी देने के लिए छात्रों से सीधा संपर्क करते हैं।
Published on:
04 Aug 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
