27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Options: 12वीं के बाद ऑर्ट्स स्टूडेंट्स चुनें ये करियर ऑप्शन, हमेशा डिमांड में रहेंगे

आज के इस ब्लॉग में हम आपको 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर ऑप्शन्स बताएंगे। 12वीं के बाद छात्र सोशियोलॉजी, अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स से डिग्री ले सकते हैं। अन्य ऑप्शन्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

2 min read
Google source verification
career_options.jpg

Career Options After 12th Exam: आज भी आर्ट्स छात्रों के साथ कई स्तर पर भेदभाव होता है। उनके IQ को विज्ञान के छात्रों की तुलना में कम माना जाता है। साथ ही लोग मानते हैं कि 12वीं के बाद आर्ट्स में कम ऑप्शन्स होते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर ऑप्शन्स बताएंगे।


12वीं के बाद छात्र सोशियोलॉजी में बीए कर सकते हैं। बीए करने के बाद सोशियोलॉजी में एमए और पीएचडी भी किया जा सकता है। पीएचडी करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर बना जा सकता है। आजकल असिस्टेंट प्रोफेसर (Assitant Professor) की बड़ी डिमांड है। वहीं यदि आप सोशियोलॉजी से बीए या एमए करना चाहते हैं तो बता दें कि देश के कई टॉप कॉलेज ये कोर्स ऑफर करते हैं।


इकोनॉमिक्स भी अच्छा विषय है। इकोनॉमिक्स करने के बाद छात्र एमबीए कर सकते हैं, जिसके बाद आप किसी भी फर्म में काम कर सकते हैं। बता दें, ऐसे छात्र जिनका इकोनॉमिक्स विषय पर पकड़ है वो लाखों कमा सकते हैं। बिजनेस सेट-अप करने वाले या स्टार्ट-अप करने वाले लोगों को भी इकोनॉमिक्स में बीए करने से काफी मदद मिल सकती है।


आजकल बड़ी-बड़ी कंपनी में अंग्रेजी भाषा की बहुत डिमांड है। आप चाहें तो अंग्रेजी भाषा से बीए और एमए करने के बाद ऐसी किसी कंपनी में 9-5 जॉब कर सकते हैं। आप अंग्रेजी में पीएचडी करने के बाद असिस्टेंट प्रॉफेसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अंग्रेजी के साथ कई जगहों पर अब हिंदी भाषा की भी डिमांड बढ़ रही है। हालांकि, हिंदी चुनने के बाद आपको किसी प्राइवेट या सरकारी दफ्तर में बहुत अच्छे वेतनाम मिलने की गुंजाइश कम है।

कई काउंसलिंग कराने वाली कंपनी में इन दिनों साइकोलॉजी के स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री वाले युवक-युवती की काफी डिमांड है। बढ़ते मानसिक तनाव के साथ अस्पताल, स्कूल, कोर्ट आदि कई सारे दफ्तरों में एक प्रोफेशनल काउंसेलर की डिमांड होती है।