
Career Options After 12th
Career Options After 12th In Commerce: 12वीं की पढ़ाई के बाद छात्रों के मन में भविष्य को लेकर कई सवाल आते हैं। उनके मन में सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि 12वीं के बाद कौन से विषय का विकल्प चुनें, जिससे उनका करियर बन सके। कई छात्र कंफ्यूजन में रहते हैं कि वो 12वीं के बाद अगर अपने मन का विषय चुनते हैं तो किस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। ऐसा ही कंफ्यूजन कॉमर्स स्ट्रीम चुनने वालों को भी होता है। ऐसे में कॉमर्स विषय को ध्यान में रखकर हम कुछ कोर्स (Career Courses After 12th) बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं।
12वीं में अगर आपने कॉमर्स विषय चुना है तो आप बीकॉम, बीबीए, सीए, सीएस, आईसीडब्लूए कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं और साथ ही इनकम टैक्स (Income Tax Ki Padhai) की पढ़ाई भी कर सकते हैं। एसएससी/सीजीएल (SSC/CGL) के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर बना जा सकता है।
आज के समय में कॉमर्स (Commerce Related Courses) की पढ़ाई को भी साइंस की तरह महत्व दिया जा रहा है। कॉमर्स की पढ़ाई में छात्रों को मार्केटिंग स्किल के बारे में बताया जाता है। साथ ही उन्हें व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, लेखा, अर्थशास्त्र के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
यह भी पढ़ें- क्या आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम वाले कर सकते हैं MBA?
Published on:
08 Apr 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
