scriptSuccess Mantra : करियर में बेहतरीन सफलता पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स | Career Tips In hindi for sucess | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

Success Mantra : करियर में बेहतरीन सफलता पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Success Mantra : करियर में सफलता के लिए आपको अपने मासिक और सालाना लक्ष्य स्पष्ट रखने चाहिए। अगर आपके लक्ष्य स्पष्ट होंगे तो कर्मचारियों …

Feb 11, 2018 / 03:31 pm

Deovrat Singh

Success Mantra

Success Mantra

Success Mantra : बिजनेस में सफलता के लिए आपको अपने मासिक और सालाना लक्ष्य स्पष्ट रखने चाहिए। अगर आपके लक्ष्य स्पष्ट होंगे तो कर्मचारियों को भी काम करने में आसानी रहेगी। लक्ष्य स्पष्ट होने से ध्यान नहीं भटकेगा।
प्रोफेशनल सोच जरूरी है
अगर आप एंटरप्रेन्योरशिप में सफल होना चाहते हैं तो अपनी सोच को प्रोफेशनल बनाना होगा। अगर कोई काम आप अपने दोस्त से करवा रहे हैं तो उसका मेहनताना जरूर दें। रुपए-पैसे का हिसाब भी प्रोफेशनल तरीके से करें। किसी तरह की कानूनी अड़चन से बचने के लिए किसी अच्छे वकील के संपर्क में रहना चाहिए। प्रचार के लिए किसी अच्छी विज्ञापन एजेंसी की मदद जरूरी है।
अच्छी टीम का महत्व
ज्यादातर एंटरप्रेन्योर इसलिए सफल नहीं हो पाते, क्योंकि वे अच्छी टीम नहीं बना पाते। बिजनेस में अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए आपके पास अच्छे वर्कर और टीम लीडर होने चाहिए। इसके लिए आपको लगातार मार्केट पर नजर रखनी चाहिए और टैलेंट को हायर करने के लिए प्रयास करने चाहिए। आपको काम की जिम्मेदारियां सौंपते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। आपको प्रतिभा को प्रोत्साहन देना चाहिए।
काम का सही तरीका
बिजनेस में सफल होने के लिए जरूरी है कि काम का एक तरीका विकसित किया जाए और उसमें सभी एम्प्लॉइज की सहमति ली जाए। काम को करने के नए तरीके से ही कोई बिजनेस खुद को अलग बनाता है। अगर काम का तरीका इनोवेटिव नहीं है तो बिजनेस में सफल नहीं हो सकते।
ग्राहकों का फीडबैक लें
बिजनेस में ग्राहक ही सब कुछ होता है। आप चाहे कितना भी अच्छा प्रोडक्ट बनाएं, पर यदि वह ग्राहकों को पसंद नहीं आएगा तो आप कुछ नहीं कर सकते। इसलिए ग्राहकों का फीडबैक लेते रहना बहुत आवश्यक होता है।
अपनी समझ बढ़ाते रहें
बिजनेस शुरू करने के बाद अपने फील्ड में समझ बढ़ाएं। आपको काम की बारीकी सीखनी चाहिए। बिजनेस में कोई काम छोटा नहीं होता। इसलिए जितना ज्यादा सीखने का प्रयास करते हैं, उतना ही फायदा होगा।
मनी मैनेजमेंट पर जोर
बिजनेस में सफलता के लिए जरूरी है कि आप मनी मैनेजमेंट में माहिर हों। रुपए-पैसे के लेन-देन और निवेशकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए काफी चतुराई की जरूरत पड़ती है। आपको बिजनेस में जरूरी मदों के लिए फंड्स की व्यवस्था के बारे में समय रहते ही विचार कर लेना चाहिए।
मौका
बिजनेस शुरू करने के लिए किसी खास समय का इंतजार करना बेवकूफी है। आप कभी भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर पूरी लगन और मेहनत के साथ बिजनेस करते हैं तो जरूर सफल होते हैं।
अवसर
बिजनेस में कब-क्या करना है, यह फैसला आपको तुरंत लेना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आपको अवसरों की पूरी तरह से समझ हो। सही मौके पर सही काम करने से सफलता मिलती है।

Home / Education News / Career Courses / Success Mantra : करियर में बेहतरीन सफलता पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो