26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण इलाकों में करियर गाइडेंस काउंसलिंग सेंटर खोलेगा सीबीएसई 

सेंटर पर सीबीएसई के साथ अन्य सभी बोर्ड के छात्र-छात्राएं मार्गदर्शन ले सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 26, 2015

Counseling Center

Counseling Center

आगरा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को करियर की राह दिखाने के लिए बच्चों के करियर गाइडेंस के लिए काउंसलिंग सेंटर खोलने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की जा रही है। काउंसलिंग सेंटर खोलने का देश में इस तरह का अनूठा प्रयोग है।

उन्होंने बताया कि सेंटर पर सीबीएसई के साथ अन्य सभी बोर्ड के छात्र-छात्राएं मार्गदर्शन ले सकते हैं। बोर्ड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से इस बारे में पत्र जारी कर दिया गया है। इस अनूठे प्रयोग के प्रमुख बिन्दुओं में बोर्ड की ओर से दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी बोर्ड के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। आगरा सूत्रों के अनुसार सेंटरों पर छात्रों की समस्या निवारण के लिए नि:शुल्क शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

शुरुआत में इसमें गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के कठिन पाठों के शिक्षण की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि सेंटर में छात्रों के क्षमता संवद्र्धन, रोजगारपरक कोर्स,पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता के साथ अच्छे संस्थानों की भी जानकारी करियर गाइडेंस के लिए काउंसलिंग में दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार सेंटर में शैक्षिक एवं सूचनापरक सामग्री अभिभावकों एवं छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा उनकी समस्या के निवारण के लिए कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान बोर्ड काउंसलर एवं विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें

image