
Scholarship
सरकार ने पीएचडी स्टुडेंट्स तथा रिसर्च एसोसिएट की छात्रवृत्ति में 25 से 35 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी एक जनवरी से प्रभावी होगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने पीएचडी के पहले दो साल में जूनियर रिसर्च फेलो के लिए छात्रवृत्ति 25 हजार रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दी है। पीएचडी की शेष अवधि में सीनियर रिसर्च फेलो के लिए छात्र वृत्ति 28 हजार रुपए से बढ़ाकर 35 हजार रुपए प्रति माह कर दी गई है।
इसी प्रकार, अनुसंधान में परियोजनाओं मे रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम करने वाले वैज्ञानिकों को मिलने वाली राशि में 30 से 35 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इसमें मिलने वाली सर्वाधिक राशि अब 54 हजार रुपए प्रति माह होगी। सरकार का कहना है कि इससे 60 हजार रिसर्च फेलो लाभांवित होंगे। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के लिए भी उनके अधीनस्थ संस्थानों में इसी तरह की वृद्धि के लिए निर्देशिका जारी की है और उनसे पीएचडी छात्रों तथा रिसर्च एसोसिएट को मिलने वाली राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है।
Published on:
31 Jan 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
